होली पर घर जाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए खास इंतजाम किया है. भीड़ से बचने को नई दिल्ली, प्रयागराज, बनारस, पटना स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.
NEW DELHI: होली पर घर जाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए खास इंतजाम किया है. भीड़ से बचने को नई दिल्ली, प्रयागराज, बनारस, पटना स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. खास बात यह है कि बिना टिकट यात्रियों को अब इन स्टेशनों के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन के अंदर जाने दिया जाएगा, जिनके पास वैध टिकट है. नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और पानीपत स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां CCTV कैमरे समेत अन्य आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. TTE को विशेष वर्दी प्रदान की गई है ताकि निर्बाध टिकट जांच में मदद मिल सके.नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन परिसर में भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा के लिए विशेष होल्डिंग एरिया बनाया गया है. यहां टिकट बुकिंग काउंटर स्थानांतरित किया गया है ताकि टिकट काउंटर पर भी भीड़ न हो सके.
नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 16 से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले दोनों हुई भगदड़ के बाद रेलवे भीड़ नियंत्रण पर खास ध्यान दे रहा है. किसी तरह से भीड़ अनियंत्रित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे करीब 350 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इसके अलावा रेलवे के अन्य जोन से 754 और कुल 1091 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है.
विशेष ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है. होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा अधिक व्यस्तता वाली कुछ ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 पर स्थानांतरित किया गया है. आरक्षित टिकट वाले यात्री आसानी से अपने कोच में चढ़ सकेंगे.
प्रतीक्षा सूची वाले यात्री आरक्षित कोच में प्रवेश नहीं करें यह सुनिश्चित किया जाएगा. फुट ओवरब्रिज पर RPF की पर्याप्त तैनाती की गई है. होली की भीड़ को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली स्टेशन के अजमेरी गेट साइड पर कुछ बदलाव किए गए हैं. प्लेटफॉर्म 1-15 पर प्रवेश अब गेट 10 (प्लेटफॉर्म 16) के माध्यम से संभव नहीं होगा. प्लेटफार्म नंबर 16 के लिए जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 10 से प्रवेश करना होगा. प्लेटफार्म 16 के लिए जाने वाले अनारक्षित यात्रियों को गेट 12 से प्रवेश करना होगा.
जब ट्रेन आएगी, तभी यात्रियों को मिलेगी प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति
- स्टेशनों पर स्थायी बाहरी वेटिंग एरिया निर्माण.
- यात्रियों को तब प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी जब ट्रेन प्लेटफार्म पर लग जाएगी. इससे भीड़भाड़ कम होगी.
- अनारक्षित टिकट यात्री, प्रतीक्षा सूची टिकट वाले यात्री बाहरी वेटिंग एरिया में रुकेंगे.
- स्टेशन पर पहुंचने वाला अनधिकृत प्रवेश द्वार बंद किया जाएगा.
- बड़े स्टेशनों पर वार रूम बनाया जाएगा. सभी विभागों के अधिकारी कार्य करेंगे.
- स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेनों के अनुसार टिकट बिक्री को नियंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका सहित पूरी दुनिया के शेयर बाजार गिरे, निवेशकों में दहशत, Sensex गिरा, Nifty भी लुढ़का