US Deport Pakistani Ambassador: तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत अहसान वगान को अमेरिका जाने से रोका गया और फिर वापस भी डिपोर्ट कर दिया गया.
US Deport Pakistani Ambassador: पाकिस्तान की बहुत बड़ी और इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है. तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत अहसान वगान को अमेरिका में एंट्री से रोका गया और फिर वापस भी डिपोर्ट कर दिया गया. पाकिस्तान की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी राजदूत अहसान वगान लॉस एंजिल्स छुट्टी मनाने गए थे. इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है.
जांच के दौरान हिरासत में भी रखा
पाकिस्तानी ARY न्यूज चैनल ने मंगलवार को बताया कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत अहसान वगान को वैध वीजा और आवश्यक दस्तावेज होने के बावजूद अमेरिका में प्रवेश से रोक कर दिया गया. फिर उन्हें लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया.
राजनयिक सूत्रों के अनुसार अहसान वगान को लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर हिरासत में भी लिया गया था. हिरासत में लेने के बाद जांच की गई. फिर बाद में निर्वासित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि वह निजी यात्रा पर अमेरिका के लॉस एंजिल्स जा रहे थे. उससे पहले ही अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया.
अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया, इसके पीछे कारण स्पष्ट नहीं हैं. हालांकि, न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका में उनकी पिछली पोस्टिंग के दौरान उनके प्रशासनिक भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगे हैं. इन आरोपों की वजह से ही उन्हें अमेरिका ने एंट्री नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिलने के लिए क्यों परेशान हैं यूनुस? भारत पर भी बदल गए मुख्य सलाहकार के सुर
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शुरू की जांच
न्यूज चैनल ने बताया कि अहसान वगान नियामी, नाइजर, लॉस एंजिल्स, मस्कट, काठमांडू और ओमान में काम कर चुके हैं. इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है. पाकिस्तान की राजधानी स्थित विदेश मंत्रालय ने कहा कि अहसान वगान अमेरिका की निजी यात्रा पर थे. इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आगे की जांच जारी है.
बता दें डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में आने के बाद अमेरिका में इमिग्रेशन का मुद्दा सबसे बड़ा बन गया है. इस बीच अफवाह भी फैली है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, ईरान, लेबनान, लीबिया, फिलिस्तीन, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन समेत कुछ अन्य देशों के नागरिकों अमेरिका में एंट्री नहीं मिल सकती है. ऐसे में अहसान वगान को डिपोर्ट करना इन अफवाहों को और भी पुख्ता करता है.
यह भी पढ़ें: ट्रूडो ने भारत से रिश्ते किए खराब, कनाडा के बनने वाले अगले PM मार्क कार्नी क्या चाहते हैं?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram