Hanging Gold Earrings Designs: गोल्ड जूलरी हर उम्र की महिलाओं को पसंद होती है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए खूबसूरत हैंगिंग गोल्ड इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
11 March, 2025
Hanging Gold Earrings Designs: सोना कितना भी महंगा हो जाए, उसे खरीदने वालों की कमी नहीं होगी. वैसे भी सोना ऐसी चीज है जो हर उम्र की महिलाओं को पहनना पसंद है. खासतौर से लड़कियां डेलीवियर में लाइट गोल्ड जूलरी बड़े शौक से पहनती हैं. ऐसे में लाइटवेट इयररिंग और रिंग्स लड़कियां हर दिन पहनती हैं. कुछ समय पहले तक हैंगिंग इयररिंग में सुई धागा डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहे थे. हालांकि, अब ये ओल्ड फैशन हो चुके हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए लेटेस्ट हैंगिंग इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के खूबसूरत डिजाइन आप 5 से 10 ग्राम सोने में बनवा सकती हैं.

लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप डेलीवियर के लिए सोने के इयररिंग्स की तलाश में हैं तो एक नजर इनपर भी डाल लीजिए. इस तरह के लाइटवेट इयररिंग्स आपको काफी स्टाइलिश लुक देंगे. खास बात ये है कि आप इन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकेंगी.

गोल्ड विद डायमंड
गोल्ड और डायमंड का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी जब इस तरह के लेटेस्ट गोल्ड डायमंड वाले हैंगिंग इयररिंग्स पहनेंगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.

न्यू सुई धागा डिजाइन
अगर आप भी रेगुलर और पुराने डिजाइन के सुई धागा इयररिंग पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस तरह का लेटेस्ट डिजाइन बनवा लें. ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.
यह भी पढ़ेंः हल्दी सेरेमनी में दिखेंगी सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश, पहने ये 5 ट्रेंडी पीले सूट-साड़ी

टोटल गोल्ड
पूरी तरह से यैलो गोल्ड से बने ये लेटेस्ट डिजाइन के इयररिंग्स यंग लड़कियों के फेवरेट बने हुए हैं. आप इन्हें ऑफिस वियर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. आपका फॉर्मल लुक और स्टाइलिश बन जाएगा.

क्यूट एलिगेंट जूलरी
अगर आपको एलिगेंट लुक चाहिए तो इस तरह की क्यूट जूलरी पहन सकती हैं. इस तरह की रीयल गोल्ड पॉकेट फ्रैंडली जूलरी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं. आप इन्हें डेलीवियर के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

पर्ल ड्रॉप
पर्ल जूलरी भी बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लुक देती है. आसतौर से पर्ल इयररिंग्स लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं. आप भी इस तरह के लेटेस्ट डिजाइन वाले इयररिंग्स पहनेंगी तो और खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंःआज से ही छोड़ दें ऑफिस में पुराने जमाने के सूट और कुर्ता सेट पहनना, ये है नया और ट्रेंडी कलेक्शन