मध्य प्रदेश विधानसभा का हंगामेदार सत्र जारी है. सत्र का पहला दिन सोमवार विपक्षी विधायकों के हंगामे की भेंट चढ़ गया.दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने फिर हंगामा किया.
BHOPAL: मध्य प्रदेश विधानसभा का हंगामेदार सत्र जारी है. सत्र का पहला दिन सोमवार विपक्षी विधायकों के हंगामे की भेंट चढ़ गया.दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने फिर हंगामा किया.
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस के विधायक नकली प्लास्टिक का सांप लेकर विधानसभा पहुंचे थे. कांग्रेसी विधायक गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. विपक्षी विधायकों का कहना था कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है. बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. विधानसभा के सत्र की शुरुआत 10 मार्च से हुई है, जो 24 मार्च तक जारी रहेगी.
किसानों को पानी नहीं मिलने का भी उठा मुद्दा
विधानसभा सत्र के दौरान केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियों के साथ प्रदर्शन किया. विधायक सूखी बालियां लेकर पहुंचे. विधायक रजनीश सिंह का कहना था कि केवलारी विधानसभा के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, जबकि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी है. किसानों की इस समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन आंदोलन भी किए, बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पानी नहीं होने की वजह से किसानों की फसलें खराब हो गई.बालियों में दाना ही नहीं आया. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो जाएगा.
विधानसभा सत्र में कब क्या ?
- 10 मार्च से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई.
- आज 11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण, दूसरा सप्लीमेंट्री बजट, राज्यपालन के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
- 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे.
- 13 मार्च को प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण, राज्यपालन के अभिभाषण पर सीएम का जवाब.
- 14 मार्च को होली अवकाश, जबकि 15-16 मार्च को शनिवार का अवकाश रहेगा.
- 17-18 मार्च को प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण व बजट पर चर्चा होगी.
- 19 मार्च को रंगपंचमी अवकाश.
- 20-21 मार्च को प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण, विधेश्यक पेश होंगे.
- 22-23 मार्च को शनिवार-रविवार अवकाश रहेगा.
- 24 मार्च को बजट सत्र का अंतिम दिन होगा.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, जेपी नड्डा बोले- सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार
- भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट