झांसी रेल मंडल के जखौरा स्टेशन पर मालगाड़ी से कटकर ट्रेन मैनेजर की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलवे के आला आधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित रेलकर्मियों से बात की.
Jhansi: झांसी रेल मंडल के जखौरा स्टेशन पर मालगाड़ी से कटकर ट्रेन मैनेजर की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलवे के आला आधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित रेलकर्मियों से बात की.ट्रेन मैनेजर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सोमवार की शाम झांसी रेल मंडल के जखौरा स्टेशन पर मालगाड़ी का हैंडब्रेक लगाते समय दूसरी मालगाड़ी की टक्कर से ट्रेन मैनेजर की मौत हो गई.
सूचना पर आरपीएफ और रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंचे.खुशीपुरा निवासी देवेंद्र कुमार (58) रेलवे में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वह मालगाड़ी लेकर झांसी से बीना की ओर जा रहे थे. सिग्नल न मिलने पर मालगाड़ी झांसी रेल मंडल के जखौरा स्टेशन पर लूप लाइन में रोक दी गई थी. इसके बाद वह शाम तकरीबन पांच बजे ट्रेन से नीचे उतरकर वैगनों के हैंडब्रेक लगा रहे थे.
इसी दौरान पास की तीसरी लाइन की अप लूप लाइन से एक मालगाड़ी निकली, जिसकी चपेट में आने से देवेंद्र कुमार की मौत हो गई. जानकारी पर स्टेशन मास्टर समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया.उन्हें एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.ट्रेन मैनजर की मौत की खबर लगते ही भारी संख्या में रेलकर्मी रेलवे अस्पताल पहुंच गए.अफसरों ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि नियमों के तहत परिजनों को सभी विभागीय सुविधाएं दी जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः औरंगजेब की कब्र पर गरजेगा बुलडोजर? महाराष्ट्र के CM ने बताया प्लान, जानें मकबरे पर विवाद