Narendra Modi- Muhammad Yunus Meeting: BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान नरेन्द्र मोदी और मुहम्मद यूनुस के बीच पहली व्यक्तिगत बैठक हो सकती है.
Narendra Modi- Muhammad Yunus Meeting: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की मुलाकात को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. नरेन्द्र मोदी और मुहम्मद यूनुस के बीच पहली व्यक्तिगत बैठक हो सकती है. बांग्लादेश की मीडिया में इस बात की चर्चा तेजी से चल रही है. दरअसल, BIMSTEC यानि बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो सकते हैं.
शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर मचा है बवाल
बता दें कि 2 से 4 अप्रैल तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में नरेन्द्र मोदी और मुहम्मद यूनुस भी शामिल हो सकते हैं. बांग्लादेश के एक राजनयिक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. सूत्र के मुताबिक मुहम्मद यूनुस के BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पूरी संभावना है.
इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक हो सकती है. बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने भारत में शरण ली है. इसके बाद मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की कमान संभाली. तब से ही दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही हैं.
कई कारणों की वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई है. शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भी दोनों देशों में तनाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने USAID की ओर से बांग्लादेश समेत कई देशों को दी जा रही वित्तीय मदद पर रोक लगा दी है. ऐसे में विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश के उच्च अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि एक बार नरेन्द्र मोदी से मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हो जाए.
यह भी पढ़ें: ट्रूडो ने भारत से रिश्ते किए खराब, कनाडा के बनने वाले अगले PM मार्क कार्नी क्या चाहते हैं?
मोहम्मद यूनुस ने भारत को बताया पुराना साथी
पिछले साल 22-23 अक्टूबर को रूस के कजान में BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. दोनों नेताओं के बैठक के लिए कोशिश की गई थी, लेकिन मोहम्मद यूनुस के आने से पहले ही प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना हो गए थे. मोहम्मद यूनुस के सुर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं.
हाल में ही BBC के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर बहु बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत के साथ बांग्लादेश के संबंध हमेशा विशेष रहे है. साथ ही जोर दिया था कि दोनों देशों के भाग्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और उन्हें कभी भी अलग नहीं किया जा सकता.
उन्होंने इस दौरान मीडिया दावों को खारिज करते हुए दोहराया कि इस तरह की गलत सूचना बांग्लादेश-भारत संबंधों की वास्तविक प्रकृति को नहीं दिखाती हैं. हम इस रिश्ते को मजबूत करना जारी रखेंगे. बांग्लादेशी मीडिया ने भी बताया है कि BIMSTEC शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता बांग्लादेश को सौंपी जाएगी.
विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि इस दौरान कई मुद्दों पर भारत की सहमति की जरूरत पड़ेगी. दूसरी ओर जानकारी इस बात की भी है कि बांग्लादेश में अगले साल मार्च तक चुनाव नहीं होने वाले हैं और पिछले साल तख्तापलट कराने वाली सेना से भी देश संभल नहीं रहा है. ऐसे में कई मोर्चों पर भारत की जरूरत बांग्लादेश को महसूस हो रही है.
यह भी पढ़ें: सड़कों पर हजार से अधिक लाशें, फांसी पर लटकाए गए अल्पसंख्यक; जानें क्यों जलने लगा ये देश
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram