Chhaava Box Office Collection Day 24: फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने कारोबार से हर किसी को हैरान कर दिया है. रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के बावजूद भी फिल्म की कमाई कम नहीं हुई.
10 March, 2025
Chhaava Box Office Collection Day 24: विक्की कौशल की नई फिल्म ‘छावा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया. ‘छावा’ ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. फिल्म ने अपने पहले दिन 31 करोड़, पहले सप्ताह में 219.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ और तीसरे वीक में 84.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ‘छावा’ ने अपने चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़, चौथे शनिवार को 16.75 करोड़ और चौथे रविवार को लगभग 11.5 करोड़ रुपये कमाए. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की जनता संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को किस कदर पसंद कर रही है.
नहीं पड़ा मैच का असर
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के हिंदी वर्जन ने 512.3 करोड़ कमाए, जबकि तेलुगु वर्जन में 8.25 करोड़ रुपये का बिजनेस हो चुका है. 24वें दिन यानी बीते रविवार का कलकेशन मिलाकर छावा का बिजनेस 520.55 करोड़ रुपये हो चुका है. इसके साथ ही, ‘छावा’ साल 2025 की पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. फिल्म ट्रेड पोर्टल सैकनिलक के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बावजूद रविवार को ‘छावा’ की कुल ऑक्यूपेंसी 18.90 प्रतिशत रही.
यह भी पढ़ेंः रणवीर अल्लाहबादिया-अपूर्वा ने महिला आयोग से माफी मांगी, मानी अपनी गलती; कहा- भविष्य में रखेंगे ध्यान
अभी बाकी है उड़ान
होली की छुट्टी की वजह से ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी और बढ़ सकता है. जहां अब तक भारत में विक्की कौशल की ये फिल्म 520 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है तो वहीं, छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के पार हो चुका है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘छावा’ विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इससे पहले उनकी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 244.14 करोड़, ‘राज़ी’ ने 123.74 करोड़, ‘सैम बहादुर’ ने 93.95 करोड़ और ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने 88.35 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.