ICC Champions Trophy Win Team India : टीम इंडिया ने इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और इस खिताब को भारत ने तीसरी बार अपने नाम किया है.
ICC Champions Trophy Win Team India : 12 साल बाद भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस का खिताब जीता है और देश भर में इसका जमकर जश्न मनाया गया. टीम इंडिया ने इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और इस खिताब को तीसरी बार अपने नाम किया है और इससे पहले यह कारनामा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर किया था. इसी बीच यह जीत टीम इंडिया के दो महान खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए काफी अहम मानी जा रही है. अपने करियर के आखिरी पड़ाव खड़े इन दिग्गजों के करियर की यह चौथी आईसीसी ट्रॉफी है.
दोनों दिग्गजों ने अलग अंदाज में मनाया जश्न
रोहित शर्मा और विराट कोहली (RO-KO) के लिए यह जीत काफी अहम मानी जा रही है और इनकी तरफ मनाया गया जश्न भी देखने को बनता है कि यह खिताब इनके लिए कितना महत्वपूर्ण है. आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित-विराट एक दूसरे के साथ डांडिया खेलते हुए नजर आए और एक-दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाने में कोई खास कसर नहीं छोड़ी. इन दोनों कोहिनूर के लिए यह जीत मानो किसी सातवें आसमान पर पहुंचने जैसा है और इनका जश्न मनाने का तरीका बता रहा है कि इन्होंने वो हासिल कर लिया है कि इतिहास में इनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
BCCI ने शामिल होने के लिए अपील
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली का जश्न मनाने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि रो-को कैम: रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न मनाएं. बोर्ड ने आगे कहा कि अविस्मरणीय क्षण! मुस्कुराहटें और केवल मुस्कुराहटें. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के खेमे में बल्कि पूरे देश में जीत का जश्न मनाया गया.
यह भी पढ़ें- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ‘संन्यास की खबरों’ को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा