PM Modi Mauritius Visit : प्रधानमंत्री मोदी के मॉरीशस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
PM Modi Mauritius Visit : प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर पीएम मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर जा रहे हैं. वहां वो मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनकी इस यात्रा के पहले वहां उत्साह का माहौल है. देश के सबसे प्रतिष्ठित हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक गंगा तालाब के लोग भी पीएम की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. गंगा तालाब, जिसे ग्रैंड बेसिन के नाम से भी जाना जाता है. मॉरीशस का सबसे पवित्र हिंदू स्थान माना जाता है, जिसमें एक शांत झील है और इसे भारत की पवित्र गंगा नदी का प्रतीक माना जाता है.
8वीं बार शामिल हो रहा है भारत
यहां बता दें कि भारत के लिए, यह वह दिन है जब महात्मा गांधी ने अपनी दांडी यात्रा शुरू की थी, और मॉरीशस ने इस दिन को अपनी स्वतंत्रता के दिन के रूप में चुना था. यह आठवीं बार होगा जब कोई भारतीय देश का व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में इसमें (राष्ट्रीय दिवस समारोह) भाग लेंगे. भारत और मॉरीशस के बीच में विशेष संबंध हैं. इस संबंध में क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य और शिक्षा में सहयोग, मजबूत व्यापार और निवेश संबंधों के भी अनेक तत्व हैं और इस यात्रा से इन संबंधों के विभिन्न पहलुओं और आयामों को आगे बढ़ाने की उम्मीद है.
एक दौर ऐसा भी
गौरतलब है कि एक वक्त ऐसा था जब मॉरीशस ब्रिटिश और फ्रेंच कॉलोनी हुआ करता था. 1834 से 1900 की शुरुआत तक करीब 5 लाख भारतीयों को यहां ब्रिटिश की ओर से मजदूरी करने के लिए लाया गया था. इनमें से दो-तिहाई मजदूर यहीं बस गए. इनमें से कई लोग 2 नवंबर, 1834 को मॉरीशस आए थे. वो जिस जहाज से आए थे उसका नाम एटलस था. इस दिन को आज भी मॉरीशस में अप्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पोर्ट लुइस में है वो अप्रवासी घाट जिसकी सीढ़ियां भारतीय मजदूर मॉरीशस की किस्मत बदलने के लिए उतरे थे.
हो सकते हैं कई समझौते
इस दौरे के बारे में बात करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय व्यापार, सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने और लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने तथा आगामी महीनों और वर्षों में सहयोग के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने में सक्षम बनाएगी.
और क्या है खास?
वहीं, हिंदुओं के लिए इस झील के पानी में साल 1972 में गंगा नदी का पानी डाला गया था ताकि यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए झील के आध्यात्मिक महत्व को और मजबूत किया. हरियाली से घिरी यह झील भगवान शिव, भगवान गणेश और भगवान हनुमान को समर्पित जीवंत मंदिरों का घर है, जो भक्तों और आगंतुकों दोनों के बेहद शांति वातावरण प्रदान करता है. जैसे-जैसे पीएम मोदी की यात्रा नजदीक आ रही है, स्थानीय लोग मॉरीशस और भारत के बीच स्थायी संबंधों के लिए अपना उत्साह और आभार व्यक्त कर रहे हैं, ये एक ऐसा संबंध है जो सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दोनों है.
भारतीय समुदाय में खुशी
गौरतलब है कि पीएम मोदी के दौरे के चलते वहां के भारतीय समुदाय के लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान वहां की स्थानीय निवासी शीला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से बहुत खुश हैं, यहां रहने वाले भारतीय भी बहुत खुश हैं. मुझे उम्मीद है कि मॉरीशस और भारत के बीच संबंध मजबूत बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के नाम, बढ़ती टेंशन के बीच हिटमैन ने खेली शानदार पारी; जश्न में देश