Jagdeep Dhankhar Health : जगदीप धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया है.
Jagdeep Dhankhar Health : उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनको रविवार की सुबह सीने में दर्द और बैचेनी की वजह से हालत बिगड़ने लगी थी उसके बाद उन्हें AIIMS के कार्डियक विभाग में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि 73 वर्षीय धनखड़ को तड़के 2 बजे अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
जगदीप धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया है. एक सूत्र के हवाले से मिली सूचना के अनुसार, उपराष्ट्रपति की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों के एक ग्रुप की निगरानी में रखा गया है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का हालचाल जानने के लिए एम्स का दौरा किया है.
धनखड़ बनें देश के 14वें राष्ट्रपति
जगदीप धनखड़ ने 14वें राष्ट्रपति के रूप में 11 अगस्त, 2022 को शपथ ली और वह तब से इस पद आसीन है. उपराष्ट्रपति का जन्म 18 जुलाई, 1951 को राजस्थान के कालीबंगा के हनुमानगढ़ जिले में हुआ. वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से काफी समय से जुड़े हुए और इस पद से पहले वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार संभाल रहे थे. वहीं, उन्होंने अपनी शिक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी प्राप्त की है और इसके बाद इसी विश्वविद्यालय से कानून की उपाधि प्राप्त की. वह एक वकील और समाज सेवी का भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा जगदीप धनखड़ संसद के कई बार सदस्य रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें- BHOPAL: सोने-चांदी के चक्कर में काम-धंधा छोड़ खेत में कूदे ग्रामीण, टार्च की रोशनी में रात में कर रहे खुदाई