Tariff War : भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर चर्चा में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने टैरिफ कटौती पर सहमति जताई है.
Tariff War : भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर चर्चा में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने टैरिफ कटौती पर सहमति जताई है. हालांकि, अभी तक भारत की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस जील को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसा चर्चा एभी शुरु हुई है और इसके बारे में अभी बात करना बहुत जल्दबाजी होगी. भारत ने इससे पहले भी कई देशों के साथ व्यापार समझौतों के चलते टैरिफ में कटौती की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा
यहां बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने आखिरकार अमेरिकी इंमपोर्ट पर टैरिफ कटौती को लेकर सहमति जताई है. उन्होंने इसका श्रेय अपने प्रशासन के उन प्रयासों को दिया है, जो अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को एक्सपोज करने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया है कि भारत ने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि, आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है. वहीं, अमेरिका ने 2 अप्रैल से टैरिफ लागू करने का एलान किया है. ट्रंप का दावा है कि हमने यह कदम उन व्यापार नीतियों के जवाब में उठाया है, जो अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचाती हैं.
पहले भी भारत ने टैरिफ में की है कटौती
गौरतलब है कि अन्य देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे जैसे देशों के लिए अपने औसत लागू टैरिफ को कम किया है. वर्तमान में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ इसी तरह के समझौतों पर बातचीत चल रही है. हालांकि, ट्रंप के इस दावे पर भारत की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में एक बार फिर हुई हिंसा, कुकी समुदाय को नहीं रास आया केंद्र का फैसला; 27 हुए घायल