Kriti Sanon Light Weight Sarees: गर्मियों के सीजन के लिए आप भी कृति सेनन जैसी खूबसूरत और लाइटवेट साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल करें.
08 March, 2025
Kriti Sanon Light Weight Sarees: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग लाइट कलर और लाइटवेट कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर कोई खास मौका आ जाए तो फिर क्या पहने? ये एक बड़ा सवाल है. ऐसे में अगर आप भी समर सीजन के लिए स्टाइलिंग टिप्स लेना चाहती हैं तो कृति सेनन का खूबूसरत लाइटवेट साड़ी कलेक्शन देखें. इस तरह की साड़ियां गर्मियों में जब आप पहनेंगी तो बिल्कुल यश चोपड़ा की फिल्म की हीरोइन लगेंगी.

गुलाबी साड़ी
गुलाबी साड़ी और गुलाबी साड़ी पर बना गाना दोनों ही सुपरहिट हैं. यहां कृति सेनन भी बड़ी खूबसूरती से अपनी डार्क पिंक कलर की साड़ी फ्लॉन्ट कर रही हैं. आप भी इस समर सीजन इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

सॉटन साड़ी
कृति सेनन कलरफुल सॉटन साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन लोगों का दिल चुराना चाहती हैं तो पहले कृति सेनन का ये लुक चुरा लें.

चमकती शाम
कॉकटेल पार्टी या फिर संगीत नाइट के लिए आप कृति सेनन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. वैसे भी चमचमाती साड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. तो आप भी इन्हें पहनकर पार्टी में शाइन करें.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं ये 6 फैंसी कॉटन सूट, पहनते ही मिलेगा हीरोइन जैसा एलिगेंट लुक

कॉटन लव
कॉटन फैब्रिक गर्मियों के लिए बेस्ट है. अगर आप भी गर्मियों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और ट्रेडिशनल लुक भी चाहिए तो एक बार कृति सेनन का ये लुक ध्यान से देखें. प्रिंटेड साड़ी में एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती दोनों ही आपका दिल जीत लेगी.

पिंक लव
गुलाबी रंग के लिए लड़कियों का प्यार किसी से छिपा नहीं है. कृति सेनन भी पिंक लवर हैं. तभी तो कई बार वो हमें गुलाबी रंग के आउटफिट में नजर आ चुकी हैं. वैसे आप इस समर सीजन उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

कलर ब्लॉक
साड़ी में हॉट दिखना है तो कृति सेनन की तरह कलरफुल सॉटन साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर करें. मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ पोनीटेल आपके लुक को भी परफेक्ट बना देंगे.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल बांधनी साड़ी में Genelia ने दिखाया अपना जलवा, सूट और लहंगे भी हैं एक्ट्रेस के एथनिक कलेक्शन का हिस्सा