Traditional Bandhani Saree: आज आपके लिए एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के खूबसूरत एथनिक लुक लेकर आए हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन इस तरह के स्टनिंग लुक हासिल कर सकती हैं.
08 March, 2025
Traditional Bandhani Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा बहुत ही खूबसूरत हैं. 37 साल की उम्र में भी उनका स्टाइल काफी लाजवाब है. वैसे तो वो हर तरह के आउटफिट्स में अच्छी लगती हैं, लेकिन एथनिक लुक की बात कुछ और ही है. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए जेनेलिया डिसूजा का शानदार एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन उनकी तरह स्टनिंग लगने के लिए तस्वीरों पर एक नजर डालें.

बांधनी साड़ी
जेनेलिया डिसूजा ऑलिव ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी को उन्होंने मैरून कलर के हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. मैचिंग पोटली बैग और जूलरी एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रही थी.

ब्लैक ब्यूटी
आजकल लॉन्ग टॉप ब्लाउज का ट्रेंड चल रहा है. यही वजह है कि जेनेलिया डिसूजा ने भी अपनी डिजाइनर ब्लैक साड़ी को लॉन्ग टॉप ब्लाउज के साथ कैरी किया. उन्होंने स्लीक हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया.

लहंगा लुक
सिर्फ साड़ी ही नहीं लहंगे में भी जेनेलिया डिसूजा बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का रॉयल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा जिसे उन्होंने पोटली बैग और ट्रेडिशनल जूलरी के साथ स्टाइल किया था.
यह भी पढ़ेंःइस वेडिंग सीजन होगी सिर्फ आपकी ही चर्चा, जब पहनेंगी Jennifer Winget जैसे सूट,साड़ी और लहंगा

ट्रेडिशनल चार्म
अगर आपको प्रोपर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो जेनेलिया डिसूजा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एक प्रिंटेड सिल्क साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया. स्लीक हेयर, बड़ी बिंदी और परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग लुक को कम्पलीट किया.

लॉन्ग अनारकली
लॉन्ग अनारकली सूट वेडिंग फंक्शन्स में बहुत अच्छे लगते हैं. आप भी जेनेलिया की तरह खूबसूरत और रॉयल लुक के लिए फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को स्टेटमेंट हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

लहंगा लुक
संगीत लुक के लिए आप जेनेलिया डिसूजा जैसा ऑफ व्हाइट लहंगा पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने हैवी आउटफिट को लाइट मेकअप और मैचिंग पोटली बैग के साथ स्टाइल किया.

फ्लेयर्ड अनारकली
एक घेरेदार अनारकली सूट हर लड़की के पास होना चाहिए. जैसे जेनेलिया डिसूजा लाल रंग के लहरिया अनारकली सूट में स्टनिंग लग रही हैं वैसे आप भी लग सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं ये 6 फैंसी कॉटन सूट, पहनते ही मिलेगा हीरोइन जैसा एलिगेंट लुक