US Ukraine Talk : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन और अमेरिका के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए सऊदी अरब पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस से मिलने जा रहा हूं.
US Ukraine Talk : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि वो यूक्रेन और अमेरिका के बीच युद्ध को खत्म करने को लेकर सऊदी अरब पहुंच रहे हैं. जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा कि वह सऊदी अरब के लिए यात्रा करेंगे और उनकी टीम वहां अमेरिकी अधिकारियों के साथ शांति वार्ता में हिस्सा लेंगे. वही, अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों सऊदी अरब में बैठक करेंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि बैठक में रूस से युद्धविराम पर सकारात्मक बातचीत होगी.
अमेरिका में हुआ विवाद
वहीं, पिछले हफ्ते वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी प्रेसीडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी विवाद के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होगी. जेलेंस्की से विवाद के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी थी. इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया.
क्राउन प्रिंस से मिलेंगे जेलेंस्की
यहां बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साऊदी के क्राऊन प्रिंस से मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस से मिलने जा रहा हूं. उसके बाद, मेरी टीम सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम करेगी. यूक्रेन शांति की ओर सबसे अधिक रुचि रखता है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य युद्ध को खत्म करना है जिसके लिए अमेरिका के साथ चर्चा करना और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन, विधानमंडल के बैठक में बनी बात; एक्शन में विपक्ष