6 March 2024
भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत और डेनमार्क के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डेनमार्क के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। दोनों देशों के बीच 75 वर्ष पूरे होने पर संसदीय चर्चा आदान-प्रदान को मजबूत करने, सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही है।
दोनों देशों के बीच हुआ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई
वहीं, इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने पर डेनमार्क के विदेश मंत्री महामहिम लार्स लोके रासमुसेन से मुलाकात की थी। दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके साथ ही मंत्रियों ने भारत-डेनिश हरित रणनीतिक साझेदारी के तहत महत्वपूर्ण परिणामों पर ध्यान दिया। वहीं, 2024 में जल्द से जल्द हरित रणनीतिक साझेदारी की मध्यावधि समीक्षा को अंतिम रूप देने, एक अद्यतन भारत-डेनमार्क संयुक्त कार्य योजना (2021-26) को पूरा करने और भारत-डेनमार्क संयुक्त के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमत हुए।
कई मुद्दों पर बनी सहमति
उन्होंने स्मार्ट जल संसाधन मॉडलिंग पर एक नए उत्कृष्ट केंद्र की स्थापना और हेल्थ प्रोडक्शन के रेगुलेशन के क्षेत्र में सहयोग पर सीडीएससीओ और डीकेएमए के बीच संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों मंत्रियों ने रक्षा, सुरक्षा और नई प्रौद्योगिकी सहित नए क्षेत्रों में भारत-डेनिश साझेदारी का विस्तार करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में डेनिश योगदान की संभावनाएं तलाशने का भी फैसला किया। वे 2026 में मौजूदा संयुक्त कार्य योजना के समाप्त होने के बाद व्यापक हरित रणनीतिक साझेदारी के लिए एक उन्नत रणनीतिक की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं।