Home Politics अमित शाह ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- नए निजामों को अबकी बार घर बिठाना है

अमित शाह ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- नए निजामों को अबकी बार घर बिठाना है

'औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रखा गया'

by Rashmi Rani
0 comment
Amit Shah targeted Owaisi

6 March 2024

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाजीनगर में एक जनसभा में संबोधित करने पहुंचे, यहां उन्होंने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ‘नए निजाम’ को संभाजीनगर से मुक्त कराया जाए। बता दें कि यहां से एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज़ जलील लोकसभा सांसद हैं और पिछले साल ही औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रखा गया है।

‘लौह पुरुष ने जिस निजाम से मुक्ति दिलाई…’
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मित्रों मैं आज संभाजीनगर आया हूं, क्योंकि संभाजीनगर ने एक कसर छोड़ दी थी। देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल ने इस मराठावाड़ को निजाम के कुशासन से मुक्त किया था और मजलिस को हटाने का काम किया था। हमारी छोटी सी गलती और छोटा सा आलस है, जिसके कारण फिर से मजलिस बैठी है। संभाजीनगरवालों यह तुमको कबूल है क्या? आज आप लोग इस जनसभा से संकल्प करके जाइए कि आजादी के बाद जिस निजाम से मुक्ति दिलाई थी, अब नए निजामों को एकबार फिर चुनाव में हराकर घर में बिठाना काम कीजिए।’

‘बाला साहेब ठाकरे सिद्धांतों की राजनीति करते थे’
गृह मंत्री ने कहा कि, बाल साहेब ठाकरे को सिर्फ आप नहीं, मैं नहीं बल्कि पूरे देश की जनता इनके सिद्धांतों के कारण पलकों पर बिठाती है, मुझे बताओ कि इस संभाजीनगर का नाम रखने के लिए जो लोग विरोध करते थे, वो लोग बाला साहेब के वारिश हो सकते हैं क्या? आज उद्धव ठाकरे को शर्म आनी चाहिए, आप जिनके पास बैठे हो उन्होंने आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया था। सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक का विरोध किया और औरंगाबाद से संभाजीनगर की यात्रा को रोकने का काम किया था। अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी आप किस मुंह से महाराष्ट्र की जनता के सामने जाएंगे। आज यह लोग सिद्धांतों और देश की राजनीति नहीं करते हैं, ये लोग परिवार की राजनीति करते हैं।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00