मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेडीमेड गारमेंट्स में पूर्वांचल को पहचान दिलाने का प्लान तैयार कर लिया है. यहां के बने कपड़े विदेशों में निर्यात किए जाएंगे. आगरा जिले में एक टेक्सटाइल पार्क भी स्थापित किया जा रहा है.
LUCKNOW: मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेडीमेड गारमेंट्स में पूर्वांचल को पहचान दिलाने का प्लान तैयार कर लिया है. यहां के बने कपड़े विदेशों में निर्यात किए जाएंगे. गौतमबुद्धनगर के जेवर एयरपोर्ट के 50 किमी की परिधि में तथा यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा बनाए जा जा रहे एक्सप्रेस-वे के किनारे कम से कम पांच गार्मेन्टिंग पार्कों की स्थापना की जाएगी.
ODOP योजना में गोरखपुर शामिल
प्रदेश के पूर्वाञ्चल क्षेत्र को विशेष रूप से रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर के केंद्र के रूप में विकसित किया जागा. गोरखपुर जिले में टेराकोटा के बाद रेडीमेड गारमेंट्स को गोरखपुर की एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP) में शामिल किया गया है. टेक्सटाइल पार्क के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (गीडा) में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिसमें टेक्सटाइल यूनिट्स होंगी. साथ ही आगरा जिले में एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल व अपैरल इन्डस्ट्रीयल पार्क स्थापित किया जा रहा है.
इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ उत्तर प्रदेश को औद्योगिक उत्पादन, रोजगार और निर्यात के क्षेत्र में देश में अग्रणी भूमिका निभाने के अवसर मिलेंगे. बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता भी देश के कपड़ा उद्योग के लिए एक अवसर साबित हो सकती है. फ़िलहाल कपड़े के निर्यात में भारत का विश्व में छठा नंबर है. केंद्र सरकार ने निर्यात के लिए जिन छह रोजगारपरक क्षेत्रों की पहचान की है उनमें से यह सेक्टर भी है.
इंजीनियरिंग, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल का निर्यात बढ़ाएगी योगी सरकार
इसके अलावा अन्य सेक्टर्स हैं, कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्र, इंजीनियरिंग उत्पाद, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल, लेदर और कपड़ा. योजना के तहत सरकार का फोकस इनका निर्यात बढ़ाने पर है. इसके लिए केंद्र ने जिन देशों को सक्षम और संभावित बाजार माना है, उनमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, फ्रांस, जर्मनी , इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, सउदी अरब, इटली, सिंगापुर , दक्षिण अफ्रीका,तुर्की, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और वियतनाम हैं. मालूम हो कि भारत सरकार की पीएम मित्र योजना के तहत विश्वस्तरीय टेक्सटाइल पार्क का विकास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः UP: लखनऊ-हरदोई सीमा पर बन रहा टेक्सटाइल पार्क, योगी की मंशा- उत्तर प्रदेश बने ग्लोबल टेक्सटाइल हब
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट