सूबे का राजस्व बढ़ाने के लिए मोहन सरकार ने भोपाल में शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजधानी में मौजूद कुल 87 शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है.
BHOPAL: सूबे का राजस्व बढ़ाने के लिए मोहन सरकार ने भोपाल में शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजधानी में मौजूद कुल 87 शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है.इन दुकानों को चार ग्रुपों में बांटा गया है.दुकानों की ई टेंडर की प्रक्रिया 9 मार्च तक पूरी करनी है.आबकारी विभाग ने इस वित्त वर्ष में 1073 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दीपम रायपुरा ने बताया कि 4 मार्च से ई-टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. 87 दुकानों को चार ग्रुप में बांटा गया है. बता दें कि इससे पहले यह प्रक्रिया निरस्त हो गई थी. रिजर्व प्राइस 1087 करोड़ की राशि का 80 प्रतिशत राजस्व नहीं मिलने के कारण नवीनीकरण और लॉटरी प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी.
बनाए गए चार ग्रुप
ग्रुप 1. गेहूंखेड़ा, गोलजोड़ रोड, कोलार रोड, चूनाभट्टी, शाहपुर, बिट्टन मार्केट, अरेरा कालोनी, त्रिलंगा, गुलमोहर, आरएस मार्केट, पंचशील नगर, टीनशेड, न्यू मार्केट क्रमांक-1 और 2, डिपो चौराहा, पीएंडटी चौराहा, नेहरू नगर क्रमांक-1 और 2, नीलबड़ शामिल हैं. इन 19 दुकानों की रिजर्व प्राइस 303.17 करोड़ निर्धारित की गई, इसकी ईएमडी 3.15 करोड़ रुपए हैं.
ग्रुप 2. अन्ना नगर, एमपी नगर जोन-1 और 2, हबीबगंज फाटक, नारायण नगर, बागसेवनिया, बागमुगालिया, ग्यारह मील तिराहा, बरखेड़ा पठानी, खजूरीकलां, बिलखिरिया, रत्नागिरी चौराहा, कोकता पटेल नगर, पिपलानी, अयोध्या नगर. इन 16 दुकानों की रिजर्व प्राइस 295.41 करोड़ रखी गई है, इसकी ईमडी 3.10 करोड़ है.
ग्रुप 3. सूखी सेविनया, भानपुर चौराहा, करोंद चौराहा, पीपल चौराहा, डीआईजी बंगला, छोला नाका, छोला रोड, हमीदिया रोड, बस स्टैंड हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, जहांगीराबाद, इतवारा चौक, मंगलवारा, स्टेशन बजरिया, सिंकदरी सराय स्टेशन रोड, ऐशबाग, पुल बोगदा, बरखेड़ी, चांदबड़, सेमरा, विवेकानंद चौक, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया. इन 25 दुकानों की रिजर्व प्राइस 264.53 करोड़ और ईएमडी 2.75 करोड़ रुपए है.
ग्रुप 4. पीरगेट, पुराना किला, शाहजहांनाबाद क्रमांक 1 और 2, स्टेट बैंक चौराहा, लालघाटी क्रमांक-1 और 2, पीएनबी चौराहा, संतनगर बस स्टैंड, सीहोर नाका, इंदौर रोड, बरखेड़ा, झिरनिया, तारासेवनियां, गांधीनगर क्रमांक 1 और 2, बैरसिया क्रमांक 1 और 2, ईंटखेड़ी, गुनगा, रतुआ, नजीराबाद, परसौरा, हिरनखेड़ी, ललरिया, रुनाह, हर्राखेड़ा. शामिल हैं. इन 27 दुकानों की रिजर्व प्राइस 210.73 करोड़ और ईएमडी 2.25 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर रैकेट का भंडाफोड़, 13 करोड़ का सोना जब्त, दुबई से भारत आ रही महिला गिरफ्तार
भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट