राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को बड़े अंतर्राष्ट्रीय तस्कर रैकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने करीब 13 करोड़ की सोने की छड़ें जब्त की है.
Bengaluru: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को बड़े अंतर्राष्ट्रीय तस्कर रैकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने करीब 13 करोड़ की सोने की छड़ें जब्त की है. छड़ का वजन 14.2 किलोग्राम है. ये विदेशी सोना हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से बरामद किया गया है.
टीम को सूचना मिली कि दुबई से एक भारतीय महिला विदेशी सोना लेकर यात्रा कर रही है. उसके संबंध अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हैं. वह भारत में अपने गैंग के सदस्यों को सौंपेगी. इस सूचना पर टीम बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चारों तरफ फैल गई. जांच के दौरान करीब 13 करोड़ मूल्य की विदेशी सोने की छड़ें ले जा रही कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को दबोच लिया गया.
DRI के अधिकारियों ने विशेष गुप्त सूचना के आधार पर 33 वर्षीया कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को पकड़ा, जो तीन मार्च को एमीरेट्स की उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी. जांच के दौरान उसके शरीर में छुपा कर ले जाई जा रही 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत अधिकारियों ने करीब 13 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की इस सोने को जब्त कर लिया.
घर से 2.06 करोड़ के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ नकद भी बरामद
महिला को पकड़ने के बाद DRI के अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके आवासीय परिसर की तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती है. तलाशी के बाद घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ की भारतीय मुद्रा भी जब्त की गई. महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला तस्कर की गिरफ्तारी से संगठित रूप से सोने की तस्करी करनेवाले नेटवर्क के लिए यह बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर को उड़ाने में पाक की ‘नापाक साजिश’! स्लीपर सेल हुए एक्टिव, आतंकी ने किया खुलासा