Champion Trophy 2025 : चैंपियंस 2025 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हारकर जो टीम बाहर होंगी उनको ICC से कितने पैसे मिलेंगे? क्या आपको मालूम है? आइए जानते हैं.
Champion Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है. 8 में से 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं और 4 ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इस बीच एक सवाल उठ रहा है कि जो दो टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हारकर बाहर होंगी, उनको ICC से कितने पैसे मिलेंगे? अगर ये सवाल आपके मन में भी है तो, इस आर्टिकल के जरिए इसका जवाब जानते हैं.
हारी टीम को कितना मिलेगा इनाम
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि की घोषणा की है. साल 2017 के एडिशन के मुकाबले यह 53 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें कि जो टीम टूर्नामेंट जीतेगी उसे 2.24 मिलियन डॉलर यानी 19.5 करोड़ रुपये और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 9.78 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, जो टीम सेमीफाइनल में हारेगी उसको ICC 560,000 डॉलर यानी करीब 4.89 करोड़ रुपये का इनाम देगी.
8 साल बाद खेला जा रहा है टूर्नामेंट
ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन करीब 8 साल के बाद हो रहा है. साल 2017 में आखिरी बार इसका आयोजन किया गया था. तब इस दौरान भारत को पाकिस्तान के हाथ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बतौर मेजबानी खेल रहे पाकिस्तान को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया था. वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम थी. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड जबकि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
यह भी पढ़ें: दुबई में महासंग्राम… ब्लू वर्सेस येलो के बीच महामुकाबला, आज बुझेगी बदले की आग