Jannat Zubair के सूट डिजाइन हैं जरा हटके, देखें वायरल कलेक्शन.
ऑरेंज कलर के स्लीवलेस फ्रॉक सूट में जन्नत जुबैर का जलवा देखने लायक है. उन्होंने इस मिरर वर्क वाले सूट को कुंदन मांगटीका और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है.
अनारकली सूट हमेशा ही फैशन में रहते हैं. आप इन्हें किसी भी मौके पर पहनकर वाहवाही लूट सकती हैं.
नीले रंग के सूट में जन्नत जुबैर की खूबसूरती और निखर रही है. उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, ट्रांसपेरेंट हील्स और मिनिमल जूलरी के साथ अपने लुक लाइट रखा.
गुलाबी रंग लगभग हर लड़की को पसंद आता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो जन्नत जुबैर की तरह एक गुलाबी शरारा सूट अपने एथनिक कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
अगर आप अपने इफ्तार पार्टी लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एक पिस्ता कलर के सूट को बेहतरीन तरीके से कैरी किया.
अम्ब्रेला बाजू वाले इस स्ट्रेट फिट ग्रीन कलर के सूट में जन्नत जुबैर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. लाइट मेकअप और जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपना पार्टी रेडी लुक पूरा किया.