Haryana Congress Himani Narwal Murder Case: पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि हिमानी पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल करती थी.
Haryana Congress Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से रविवार की रात 2 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है. इस मामले में हर दिन तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं.
28 फरवरी को जाना था पार्टी के कार्यक्रम में
दरअसल, यह पूरा मामला 28 फरवरी का है. हिमानी नरवाल का शव शनिवार को रोहतक में एक सूटकेस में मिला था. इसके बाद रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एक SIT यानि विशेष जांच दल का गठन किया था. अब इस मामले में पुलिस ने सचिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सचिन ने जुर्म कबूल लिया है. सोमवार को पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े खुलासे करने वाली है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिमानी की गला घोंटकर हत्या की गई थी. हिमानी नरवाल की मां सविता ने रविवार को रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेता कम समय में ही उनके राजनीतिक उत्थान से ईर्ष्या करते थे.
उन्होंने बताया कि आखिरी बार मैंने हिमानी से 27 फरवरी को बात की थी. इस दौरान हिमानी ने कहा था कि वह अगले दिन पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद पाया गया. इसके साथ ही हिमानी की मां ने कहा कि जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, हम शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: 8 साल तक BSP में बढ़ता रहा आकाश का ‘कद’, अब क्या हुई भतीजे से गलती, बुआ मायावती ने छीन लिया पद?
ब्लैकमेल करने का मामला आया सामने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि हिमानी पैसों के लिए आरोपी को ब्लैकमेल करती थी. ऐसे में उसने हत्या कर दी. इस पर हिमानी की मां सविता ने कहा कि मेरी बेटी पर लगे सभी आरोप झूठे हैं. वह पैसे के पीछे नहीं थी. वह अपने काम के प्रति समर्पित थी और उसने किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं ली.
दूसरी ओर रोहतक के विजय नगर में रहने वाली हिमानी नरवाल को लेकर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वह सक्रिय और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थी. उन्होंने पहले राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी हिस्सा लिया था. रविवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने हत्या मामले पर रोहतक के पुलिस अधीक्षक से बात की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार को पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. कांग्रेस नेता और रोहतक से पार्टी विधायक बीबी बत्रा ने कहा था कि हिमनी नरवाल पार्टी की बहुत अच्छी और सक्रिय कार्यकर्ता थी. वह पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेती थी. जिन लोगों ने अपराध किया है उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अब पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े खुलासे करने वाली है.
यह भी पढ़ें: डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने फिर दी सफाई, जानें क्यों बढ़ रहा कर्नाटक कांग्रेस में अंतर्कलह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram