Israel–Hamas Ceasefire : मिस्र और कतर ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि गाजा में युद्ध के दौरान खाद्य और अन्य आपूर्तियों को रोक दिया गया. साथ ही नाजुक संघर्ष विराम को आगे बढ़ाया नहीं गया.
Israel–Hamas Ceasefire : इजरायल और हमास के बीच एक साल से भी ज्यादा युद्ध पर अब अमेरिकी की मध्यस्थता के बाद शांत हो गया है. लेकिन इस दौरान गाजा पूरी तरह से तबाह हो गया है और हर कोई उस पर अपना दावा कर रहा है जहां एक तरफ अमेरिका ने कह दिया है कि उसे गाजा में विकास करना है ऐसे में उसको वह क्षेत्र खाली करवाना है और जानकारों का मानना है कि USA विकास नाम पर प्राकृतिक संसाधनों को दोहन करेगा. इसी कड़ी में मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाने वाले मिस्र और कतर ने रविवार को इजराइल पर भुखमरी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके मानवीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
खाद्य आपूर्ति को लेकर हुई चिंता
मिस्र और कतर ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि गाजा में युद्ध के दौरान वहां मौजूद लोगों के लिए खाद्य और अन्य आपूर्तियों को रोक दिया गया और नाजुक संघर्ष विराम को आगे बढ़ाया नहीं गया तो हमास को ज्यादा से ज्यादा चुनौती देने की कोशिश की गई. दोनों देशों का मानना है कि संघर्ष विराम के पहले महीने में बढ़ती भूख के बाद भी मानवीय सहायता नहीं देखी गई. वहीं, हमास ने इजराइल पर रविवार को पहले चरण समाप्त होने के कुछ घंटे दूसरे चरण को पटरी से उतारने का आरोप लगाया और सहायता रोकने के इजराइल के फैसले को ‘युद्ध अपराध और एक जबरदस्त हमला’ बताया है.
बचे हुए बंधकों को किया जाएगा रिहा
आपको बताते चलें कि हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम समझौते के तहत गाजा से दर्जनों बचे बंधकों रिहा किया जाएगा. लेकिन इसके बारे में चर्चा तेज होनी थी लेकिन इसके बारे में अभी तक चर्चा शुरू हुई है. इजराइल ने रविवार को कहा कि अमेरिका नए प्रस्ताव को रमजान और यहूदी फसल की छु्ट्टी को देखते हुए 20 अप्रैल के बाद मामले पर चर्चा करने के लिए कहा है. वहीं, इस प्रस्ताव के तहत हमास पहले दिन आधे बंधकों को रिहा करेगा और बाकी को तब रिहा करेगा जब स्थायी युद्धविराम पर समझौता हो जाएगा. दूसरी तरफ इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ट्रम्प प्रशासन के साथ पूरी तरह से समन्वयित है और युद्धविराम तभी तक जारी रहेगा जब तक हमास बंधकों को रिहा करता रहेगा.
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने दुत्कारा, यूरोपीय नेताओं ने दुलारा, डिफेंस समिट में तय होगा रूस-यूक्रेन युद्ध का भविष्य