THREE और FIVE STAR होटलों में नौकरी के इच्छुक युवा, जो फार्म नहीं भर पाए थे, उन्हें अब निराश होने की जरूरत नहीं है. होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.
Recruitment: THREE और FIVE STAR होटलों में नौकरी के इच्छुक युवा, जो फार्म नहीं भर पाए थे, उन्हें अब निराश होने की जरूरत नहीं है. होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.अब उम्मीदवार 15 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले यह 28 फरवरी थी. नेशनल काउंसिल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 15 मार्च तक परीक्षा के लिए exam.nta.ac.in/NCHM पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस प्रवेश परीक्षा का उद्देश्य होटल प्रबंधन संस्थानों (IHM) में बीएससी (आतिथ्य और होटल प्रशासन) पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाना है, जो राष्ट्रीय होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (NCHMCT) से संबद्ध हैं. परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसका माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा.
योग्यता परीक्षा में अंग्रेजी उत्तीर्ण होना अनिवार्य
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से कक्षा 12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें अंग्रेजी एक विषय के रूप में हो. योग्यता परीक्षा में अंग्रेजी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा 2025 में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी अनंतिम आधार पर आवेदन कर सकते हैं. जनरल और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए शुल्क एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि जनरल और EWS श्रेणी के लिए 700 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ेंः PNB Recruitment: पंजाब नेशनल बैंक में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 350 पदों पर होंगी भर्तियां, करें आवेदन