5 March 2024
भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर आर अश्विन अपने 100 टेस्ट पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं, इस बीच मंगलवार को उन्होंने कहा कि 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में खेलने के दौरान सीख लिए बिना वह ऐसे गेंदबाज नहीं बन पाते, जो आज हैं। वह सीरीज हार गए और वह भारत में आखिरी हार थी। चार मैचों की सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा क्योंकि एलिस्टर कुक और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों ने अश्विन की गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे। आज वह अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गए हैं और अभी तक उन्होंने टेस्ट करियर में 507 विकेट ले लिए हैं। वह भारत की तरफ से अनिल कुंबले के बाद 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले सफल स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन ने लिए 500 विकेट
आर अश्विन ने कहा कि 500 से ज्यादा विकेट लेने का सफर काफी उतार चढ़ाव के दौर से गुजरा है, गुरुवार को होने वाले इंग्लैड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में अश्विन अपना 100वां मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए क्रिकेट मैदान में अहम मोड़ तब रहा, जब भारत में एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम भारत में आई और उन्होंने मुझे आसानी से खेला और विकेट नहीं लेने दिया। अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली सीरीज खेलनी थी, उस वक्त शोर मचने लगा कि मुझे टीम से बाहर रखा जाए। इस दौरान चयनकर्ताओं ने मुझसे बात भी की थी। लेकिन उसके बाद मेरा टीम में चयन हुआ और मैंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।
इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन रहा
स्पिनर ने कहा कि, इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, चार टेस्ट मैचों में 52.64 की औसत से 14 विकेट ही ले पाया। उन्होंने कहा, वह पल आज भी उनके स्मृतियों में ताजा है। इसके बाद मैं वापस गया और मेरे बारे में लिखे लेखों में पढ़ा और उसपर विचार किया, तो उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ क्या गलत था। वह एक अद्भुत सबक था और इतने वर्षों के बाद भी मेरे काम आता रहता है। जब मैं इसे पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे सीखने को मिलता है कि मुझे क्या सुधार करना है।
अश्विन ने लिया बर्मिंघम में कुक और रूट का विकेट
अपने बुरे वक्त के साथ अश्विन ने अपने अच्छे प्रदर्शन के बारे में भी बताया और कहा कि वर्ष 2018 में बर्मिंघम मैदान पर मैच के दौरान उन्होंने रन-मशीन एलिस्टर कुक और जो रूट के महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। यह टेस्ट जीत है जो हमेशा कायम रहती है। इस पर विचार करने के बाद, मैंने जो सबसे बेहतरीन स्पैल फेंके हैं उनमें से एक बर्मिंघम, 2018 है। मैंने दोनों पारियों में गेंदबाजी की और तीसरे दिन की सुबह गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट हासिल कर लिए। अश्विन ने कहा कि, दुनिया में बहुत सी टीमों के पास वह नहीं है जो भारत के पास है। रवींद्र जडेजा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर आप उनका औसत देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने मुझसे कहीं गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।