Baaghi 4 Release: एक्टर टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी उनके एक्टिंग करियर की सबसे बड़ी हिट रही है. वहीं, पिछले 4 सालों से लगातार फ्लॉप फिल्मों का कलंक मिटाने के लिए अब बागी 4 की अनाउंसमेंट कर दी है.
Baaghi 4 Release: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ काफी टाइम बाद बड़े स्क्रीन पर आ रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दिए थे. इसके पहले आई उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं. अब उनके 35वें जन्मदिन के मौके पर मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ के मेकर्स ने शानदार तोहफा देते हुए एक नया पोस्टर शेयर किया है. इससे पहले मेकर्स टाइगर और संजय दत्त के पोस्टर शेयर कर चुके हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी खून खराबा दिखने को मिल सकता है.
पोस्टर में क्या नया?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ‘बागी 4’ के फर्स्ट-लुक पोस्टर को शेयर किया है. इस पोस्टर में टाइगर को खून से लथपथ, एक टूटे-फूटे वॉशरूम में कमोड पर बैठे हुए दिखाया गया है. उन्होंने एक हाथ में चाकू, दूसरे हाथ में शराब की बोतल पकड़ी हुई है और सीधे कैमरे की ओर देखते हुए सिगरेट पी पहे हैं. वहीं, दूसरे तरफ उनके सामने फर्श पर कई लोगों की बॉडी पड़ी है, जिन्हें उन्होंने मार गिराया है. जबकि पीछे की दीवारों पर खून के छींटे हैं. टाइगर के ठीक ऊपर की दीवार पर ‘4’ लिखा हुआ है. वहीं, पोस्टर में लिखा है कि ‘इस बार, वह पहले जैसा नहीं है.
कब रिलीज होने वाली है फिल्म?
साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘बागी 4’ आने वाले 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यहां बता दें कि फिल्म की शूटिंग 18 नवंबर से शुरू होगी. बागी 4 का डायरेक्शन ए हर्ष ने किया है, जो ‘बजरंगी’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
टाइगर के बर्थडे पर फैंस को तोहफा
पहले पोस्टर की तरह ही इस पोस्टर में भी टाइगर का अंदाज कुछ बदला लग रहा है. वो इस लुक में खूंखार लग रहे हैं जो खून से लथपथ है. पोस्टर में उनका आधा चेहरा ही दिखाई दे रहा है लेकिन वे देखने में काफी खौफनाक लग रहे हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टाइगर श्रॉफ आपको एक्शन से भरपूर साल की शुभकामनाएं, रॉनी’.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने जावेद अख्तर से मांगी माफी, खत्म किया 5 साल पुराना विवाद; साथ में खिंचवाई तस्वीर