Champion Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. सेमीफाइनल में कौन सी टीम किस के साथ मुकाबला करेगी, ये तो 2 मार्च को होने वाले मुकाबले के बाद ही मालूम चलेगा.
Champion Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चारों सेमीफाइनलिस्ट का फैसला हो गया है. न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका की एंट्री के साथ ही अफगानिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गई है. अगर इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करता तो अफगानिस्तान के लिए एक अच्छा चांस बन सकता था.
किस्से होगा सेमीफाइनल मुकाबला?
हालांकि, सेमीफाइनल को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन किस टीम का मुकाबला किस टीम के साथ होगा ये तो 2, मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले के बाद ही मालूम चलेगा. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं. वहीं ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह बनाई है.
अफगानिस्तान कब पहुंचती सेमीफाइनल में?
यहां बता दें कि अफगानिस्तान की टीम तब ही सेमीफाइनल में पहुंच पाती, जब इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका का खिलाफ 207 रन का लक्ष्य हासिल कर लेती. ताकि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट अफगानिस्तान से कम हो जाए. हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कराची के मैदान पर शर्मनाक प्रदर्शन किया और उसकी टीम पूरे 50 ओवर ही नहीं खेल पाई.
ग्रुप ए का क्या है समीकरण?
गौरतलब है कि ग्रुप ए की बात करें तो इसमें भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है. न्यूजीलैंड की टीम दो मैच जीतकर पहले स्थान पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 0.863 है. वहीं, भारत की टीम दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. भारत के 4 अंक है और उसका नेट रनरेट 0. 647 है. ऐसे में दोनों में से कौन सी टीम पहले स्थान पर रहेगी, इसका फैसला तो 2 मार्च को ही होगा. वहीं, बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों के एक-एक अंक रहे, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के चलते बांग्लादेश इस टेबल में पाकिस्तान से एक पद उपर है.
ग्रुप-बी ने भी दिखाई ताकत
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ग्रुप में टॉप पर है, लेकिन यदि साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता, जब उसके दो मुकाबले बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 है. साउथ अफ्रीका के फिलहाल दो मैचों में 3 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर बना हुआ है. साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की. हालांकि,ऑस्ट्रेलिया संग खेला गया मैच बेनतीजा रहा.
यह भी पढ़ें: Champion Trophy 2025 : जोस बटलर का छलका दर्द, कप्तानी छोड़ने के दिए संकेत; इसके पहले टीम की कैसी थी स्थिति?