पंजाब में शुक्रवार रात भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया.भारी बारिश से जन-धन की काफी क्षति हुई. छत गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.
पंजाब में शुक्रवार रात भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया. भारी बारिश से जन-धन की काफी क्षति हुई. छत गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
शनिवार तड़के तरनतारन में भारी बारिश से एक मकान की छत ढह गई और नीचे दबने से पांच लोगों की मौत हो गई. तरनतारन जिले के पंडोरी गोला गांव में शनिवार तड़के हादसा हो गया. भारी बारिश के बाद एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की जान चली गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.
लोगों ने मकान के मलबे में दबे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला. मृतकों में इंद्र सिंह (45), उसकी पत्नी (43) व तीन बच्चे हैं. बच्चों की उम्र 17 से 22 साल के करीब है. माना जा रहा है कि घर के एक हिस्से में छत की सपोर्ट के लिए लगा गार्डर गिर गया, जिससे छत ढह गई. बारिश के कारण मकान की छत व दीवार कमजोर हो गई थी. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: चमोली के माणा में बर्फ में दबे BRO के 47 कर्मचारी बचाए गए, बाकी आठ को बचाने की कोशिश…