Official Language of USA : अमेरिका में काफी समय से इंग्लिश को आधिकारिक भाषा के रूप में कानूनी मान्यता दिलाने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर कई बार प्रस्ताव लाया गया है लेकिन हर बार वह प्रयास असफल रहा है.
Official Language of USA : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) शपथ लेने के बाद से ही पूरी दुनिया में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. उन्होंने अपने राष्ट्रीय से लेकर अंतरारष्ट्रीय फैसलों से लोगों को चौंका दिया है. इसी बीच एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमें संभावना जताई गई है कि प्रेसिडेंट ट्रंप इंग्लिश लैंग्वेज को संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर सिग्नेचर कर सकते हैं. इस आदेश पर साइन होने के बाद सरकारी एजेंसियां और संगठन का विकल्प देंगे कि वह अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में दस्तावेज और सेवाएं प्रदान करना जारी रखना चाहते हैं या नहीं.
इंग्लिश से एकता को मिलेगा बढ़ावा
ट्रंप की तरफ से शुक्रवार को आधिकारिक आदेश पर साइन करने की पूरी उम्मीद थी लेकिन व्हाइट हाउस ने यह घोषणा नहीं की कि आदेश पर सिग्नेचर किए गए हैं और इस मामले में अभी कोई भी ऑफिशियल टिप्पणी नहीं आई है. अगर डोनाल्ड ट्रंप इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देते हैं तो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के उस आदेश को रद्द कर देगा जिसके तहत सरकार और संघीय वित्त पोषण प्राप्त करने वाले संगठनों को गैर-अंग्रेजी बोलने वालों को भाषा सहायता प्रदान करने की आवश्यकता थी. वहीं, व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक, इंग्लिश को इसलिए राष्ट्रीय बनाने पर जोर दिया जा रहा है जिसके तहत ‘एकता को बढ़ावा दिया जा सके’. इसके अलावा सरकारी कामकाज में दक्षता बढ़ती है और नागरिकों को जोड़ने का काम करती है.
30 राज्यों ने दे रखी है इंग्लिश को मान्यता
वहीं, यूएस के 30 राज्य पहले से ही इंग्लिश को ऑफिशियल लैंग्वेज बनाने वाला कानून पहले ही पारित कर चुके हैं और इसी कड़ी में अब एक देश के रूप में अमेरिका में भी एक ऑफिशियल लैंग्वेज बनाने की भी वकालत कर रहा है. कई दशकों से कांग्रेस सांसदों ने इंग्लिश को आधिकारिक भाषा बनाने के लिए कानून पेश करते आए हैं लेकिन यह प्रयास हर बार फेल हुआ है. वहीं, 20 जनवरी, 2025 राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ घंटे बाद ही आधिकारिक व्हाइट हाउस की वेबसाइट से स्पेनिश भाषा के संस्करण को हटा दिया था. वहीं, हिस्पैनिक ग्रुप और अन्य लोगों ने इस बदलाव पर निराशा व्यक्त की. दूसरी तरफ व्हाइट हाउस ने उस वक्त कहा था कि वह वेबसाइट के स्पेनिश भाषा संस्करण को वापस ऑनलाइन लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी वेबसाइट से स्पेनिश संस्करण को बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ‘डील करो वरना…’ राष्ट्रपति ट्रंप और VP जेडी वेंस ने ‘जेलेंस्की’ को लगाई फटकार, जानें क्यों बिगड़ी बात!