Ukrainian President Zelensky : ओवल ऑफिस में शांति वार्ता पर हो रही बातचीत के दौरान जब जेलेंस्की ने सुरक्षा गारंटी को लेकर दावा किया तो वेंस ने जेलेंस्की के बयान को काफी अपमानजनक बताया. साथ ही ट्रंप ने शांति वार्ता पर बातचीत का दबाव बनाया.
Ukrainian President Zelensky : रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे हैं. यहां पर ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) के साथ वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की बातचीत इंटरनेशनल लेवल पर काफी सुर्खियों में बनी हुई है. मामला यह है कि शुक्रवार को बैठक के दौरान हुई गरमागरम बहस के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच काफी तनातनी हो गई. उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि जेलेंस्की ने युद्ध में अमेरिकी समर्थन का कभी शुक्रिया अदा तक नहीं किया.
जेलेंस्की के बयान को वेंस ने बताया अपमानजनक
ओवल ऑफिस में शांति वार्ता पर हो रही बातचीत के दौरान जब जेलेंस्की ने सुरक्षा गारंटी को लेकर दावा किया तो वेंस ने जेलेंस्की के बयान को काफी अपमानजनक बताया. बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तेवर दिखाते हुए जेलेंस्की से कहा कि या तो आप डील करिए वरना इस शांति वार्ता से बाहर हो जाइए. साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर इस बातचीत में अमेरिका शामिल नहीं होगा तो जेलेंस्की कभी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाएगा. ट्रंप ने जेलेंस्की से गुस्से में कहा कि अगर यूक्रेन को अमेरिका आर्थिक सहायता और हथियार नहीं देता तो यह युद्ध रूस 2 हफ्ते में जीत लेता और वर्तमान में भी आपकी स्थिति ज्यादा खास नहीं है ऐसे में हमें किसी समझौते पर पहुंचना चाहते है.
बहस को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने किया कवर
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति पर पलटवार करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हम अपने देश में मजबूती के साथ टिके हुए हैं और हमने इसके लिए अमेरिका का हमेशा धन्यवाद दिया है. आपको बताते चलें कि जिस वक्त ट्रंप, वेंस और जेलेंस्की के बीच यह बहस हो रही थी उस वक्त राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया इसको कवर कर रहा था. इसके अलावा ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आपके पास इस समय कोई शांति वार्ता के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और आप तीसरे विश्व युद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं. दूसरी तरफ वेंस ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए प्रौपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया. वेंस ने आगे कहा कि यूक्रेन को अमेरिकी सहायता भेजने पर दो बड़ी कंपनियों की सबसे बड़ी आपत्तियां थीं कि युद्ध का कोई अंत नहीं दिख रहा है और इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसका कोई अंत भी नहीं है. साथ ही यह हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें- जिस मदरसे से मुल्ला उमर-हक्कानी ने की पढ़ाई, जानें उस ‘यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद’ की कहानी