05 March 2024
8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन डे है। महिलाओं को पूरी दुनिया में खूब सम्मान दिया जाता है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 8 मार्च के खास मौके पर देख सकते हैं। इन फिल्मों की कहानी ऐसी महिलाओं को दर्शाती हैं जिन्हें हारना नहीं आता। हर महिला को ये फिल्में जरूर देखनी चाहिए।
क्वीन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ (Queen) इस लिस्ट की पहली फिल्म है। कंगना की दमदार एक्टिंग और शानदार कहानी फिल्म को खास बनाती है। कहानी एक ऐसी सिंपल लड़की की है जो शादी टूटने के बाद हनीमून पर अकेली निकल जाती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं।
थप्पड़
तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ वुमन पावर को बखूबी दिखाती है। फिल्म की कहानी भले ही समाज के गले से नीचे ना उतरे लेकिन घरेलू हिंसा के मुद्दे को तापसी की फिल्म अच्छी तरह उठाती है। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। ये अमेजॉन प्राइम पर मौजूद है।
नीरजा
सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ साल 2015 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें सोनम फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के किरदार में हैं। आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
छपाक
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ साल 2020 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म रियल लाइफ एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। इंसाफ पाने के लिए लक्ष्मी क्या-क्या झेलती है, यही फिल्म में दिखाया गया है।