उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
UP: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर घायल हो गए.सभी घायलों को सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
शादी के बाद रेणुकूट लौट रहे थे बोलेरोसवार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम समाप्त कराया.चंदौली जिले में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में चार की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. हादसा चंदौली जिले के नौगढ़- मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास गुरुवार की देर रात हुआ. शहाबगंज थानाक्षेत्र के पालपुर गांव में शादी थी. 22 फरवरी को हुए कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरुवार की रात बोलेरो से 11 लोग सोनभद्र के रेणुकूट के लिए निकले थे. रात में लगभग 1 बजे बोलेरो जयमोहिनी पोस्ता के समीप पहुंचा था कि सामने से ट्रक आ गया. जिससे बोलेरो की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
इस घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार अंदर फंस गए. टक्कर की आवाज सुनकर एकत्र ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बोलेरो में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
घटना में पालपुर चकिया निवासी इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान (45) पुत्र शेरा अली, करमहट्टी कोलकाता निवासी अख्तर अंसारी( 50), हकीमुन निशा (35) पत्नी शाहजहां और सायना (07) पुत्री राजा की मौत हो गई. जबकि कोलकाता निवासी नूर अहमद पुत्र अली अकबर, रोशन आरा पत्नी शाहिद, साबरा खातून पत्नी अनवर अली, अफसाना खातून पत्नी नूर अहमद के साथ दो वर्ष, पांच वर्ष और आठ वर्ष की तीन बच्चियां गंभीर घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से भाग निकला. नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि सात घायल हैं.
ये भी पढ़ेंः UP: मिर्जापुर में घूस लेते थानाध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार, दुष्कर्म का फर्जी केस लादने के लिए 50 हजार की डिमांड