5 March 2024
यूपी में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब कार्रवाई हुई है । यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है । उनकी जगह राजीव कृष्णा को नया भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है । पेपर लीक होने के बाद छात्रों ने जमकर बवाल किया था । जिसके बाद ये कार्रवाई कि गई है ।
बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती परिक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। ये भर्ती 60 हजार पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन पेपर लिक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था । वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परिक्षा को 6 महीने के भीतर कराने का निर्देश दे दिया है । इस मामले में राज्य सरकार ने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है । दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पेपर लिक होने के बाद प्रशासन का ये बड़ा कदम माना जा रहा है । रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। वहीं, राजीव कृष्ण को अध्यक्ष/डीजी भर्ती बोर्ड का प्रभार भी सौंपा गया है।