4 March 2024
वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज दिल्ली का 10वां बजट पेश किया है, इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का बजट मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर भावुक क्षण है। हम बहुत आम और साधारण से लोग हैं, क्योंकि हम राजनैतिक परिवारों से नहीं आते हैं। मेरे मां-बाप, दादा-दादी दूर-दूर तक कोई भी राजनीति में नहीं था। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने कभी नहीं सोचा था कि हम कभी राजनीति में कदम रखेंगे। दिल्ली वालों का हमपर एहसान है कि उन्होंने इतने बड़े पद पर लाकर बैठा दिया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं हमेशा कहता हूं कि दिल्ली वालों का यह एहसान मैं सात जन्मों तक नहीं भूलूंगा।
दिल्लीवासियों का मैं अपने परिवार की तरह ध्यान रखूंगा: दिल्ली CM
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, हमने कभी भी राजनीति और सरकारी कामकाज की दृष्टि से नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि जैसे मैं अपने परिवार का ध्यान रखता हूं, वैसे मैं दिल्ली के हर परिवार का हिस्सा बनकर उनका ख्याल रखूं। दिल्ली में जितने बच्चे हैं, उन्हें मैं अपना बच्चा मानकर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य देने का काम करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली की मेरी माताओं और बहनों के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है, यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम होगा। देश में बातें बहुत होती हैं महिला सशक्तिकरण पर, लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं किया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि, यह सशक्तिकरण होगा कैसे? सबसे बड़ा एमपावरमेंट तब होता है जब किसी के पास पैसा हो। जब जेब में पैसा होता हैं तो तब आदमी पावरफुल महसूस करता है। अगर महिलाओं के हाथ में पैसा होगा तो वह भी अपने आपको काफी शक्तिशाली समझेंगी।
घरेलू महिलाओं को अपने पति से पैसे मांगने पड़ते हैं
उन्होंने कहा कि, जो महिलाएं पैसे नहीं कमाती है, वह डिसएडवांटेज पॉजिशन में रहती हैं। उन महिलाओं को घर में अपने पति के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं। उन्हें अपने बेटे के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं। छोटे-छोटे कार्यों के लिए महिलाओं को पैसे मांगने पड़ते हैं। लेकिन अब यह दिल्ली में नहीं होगा, अब दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर की महिला और लड़कियों के लिए हर महीने एक हजार रुपये का इंतजाम कर दिया गया और इसके लिए हम कई वर्षों से काम कर रहे थे। जाहिर सी बात है कि इस योजना पर काफी पैसों का खर्च होगा। लेकिन आज दिल्ली में एक बहुत ईमानदार सरकार है, जो एक-एक पैसा बचाती है। पहले हमने बिजली-पानी फ्री किया, शिक्षा फ्री की, ईलाज फ्री किया, तीर्थ यात्रा फ्री की और महिलाओं का सफर फ्री किया। एक रुपया बचा-बचाकर जनता को लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है।