4 March 2024
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज एक बड़ी घोषणा की है । अब 18 से 80 वर्ष आयु की सभी महिलाओं हर महिने 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में जीवनभर के लिए सभी महिलाओं को पेंशन दी जाएगी । राज्य में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लागू करने का फैसला लिया गया है । इस योजना के लागू होने से राज्य के करीब पांच लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जल्द ही फॉर्म भरे जाएंगे । हर एक परिवार सीधे-सीधे योजना से
जुड़ेंगे।
800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा खर्च
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना पर 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च होगा। हालांकि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पहले से ही पेंशन दी जा रही थी । जिसमें उन्हें 1150 रुपये दिए जा रहे थे । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने एक्स पर इस योजना को लेकर पोस्ट भी किया है । उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान और हक के प्रति हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि….
मुख्यमंत्री एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “हिमाचल प्रदेश की मेरी सम्मानीय माताओं-बहनों, प्रदेश को आगे बढ़ाने में आपका अतुलनीय योगदान है। मैं आप सबको नमन करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रु दिए जाएंगे। आपके सम्मान और आपके हकों के प्रति हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।”