Jharkhand Hazaribagh Violence: हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी सामने आई है. झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए.
Jharkhand Hazaribagh Violence: देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच झारखंड के हजारीबाग से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. हजारीबाग में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की जानकारी सामने आई है. झड़प के दौरान दर्जन भर लोग घायल हो गए. वहीं, आधा दर्जन से अधिक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है.
इचाक प्रखंड के डुमरांव का मामला
यह पूरा मामला हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरांव का है. डुमरांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. महाशिवरात्रि के दौरान न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ पर भगवा झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर हुए विरोध के बाद हिंसक झड़प हुई है. इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
साथ ही झड़प के दौरान 5 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. दोनों ओर से पत्थरबाजी की भी जानकारी सामने आ रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झड़प बुधवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई है. उपद्रवियों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई. कई थानों की पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया. तीन थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से स्थिति तनावपूर्ण बनी है.
यह भी पढ़ें: ‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी’, क्या नीतीश ने चुनाव से पहले चला दिया ब्रह्मास्त्र?
पहले दोनों गुटों में हुई थी सुलह
प्रशिक्षु IAS सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु IPS श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है. स्थिति नियंत्रण में है. यह भी जानकारी मिल रही है कि पहले दोनों संप्रदाय के बीच में सुलह हो गया था कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाया जाएगा. पूजा खत्म होने के बाद ही लाउडस्पीकर को हटा दिया जाएगा.
इस दौरान थाना प्रभारी भी वहां मौजूद थे. सुलह होने के बाद फिर से दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई. बवाल के बाद पुलिस स्थिति को शांत कराने में जुटी है. जिला प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पूरे इलाके में लगातार गश्त कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही हालात को पहले की सामान्य करा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शिवसेना के मुखपत्र में PM-CM की तारीफ, ‘दाढ़ी वाले’ पर हमला, महाराष्ट्र में बदली सियासी हवा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram