Donald Trump Gaza plan: वीडियो में गाजा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
Donald Trump Gaza plan: अमेरिका की सत्ता संभालने से पहले और बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल-ईस्ट में युद्ध रोकने का वादा किया था. इसके बाद उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि वह हमास और इजराइल के युद्ध में तबाह हुए गाजा पट्टी पर कब्जा कर उसे मिडिल ईस्ट का रिवेरा बनाएंगे. अब वह कैसा दिखेगा, इसका AI जेनरेटेड वीडियो डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया है. वीडियो में गाजा के बीच पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, SpaceX के संस्थापक एलन मस्क और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
गगनचुंबी इमारतें-भीड़ से भरे बाजार भी दिखाया
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर गाजा के भविष्य का AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटेड वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि गाजा से हमास के लड़ाकों को हटाने के बाद उसे मिडिल ईस्ट के रिवेरा के रूप में तैयार किया गया है.
JUST IN: President Trump shares a video of an AI vision for the Gaza Strip, ends with Trump having drinks at a pool with Benjamin Netanyahu.
— Collin Rugg (@CollinRugg) February 26, 2025
The video also features bearded men in bikini tops.
Nothing could have prepared me for this. pic.twitter.com/1tO19aFN2t
साथ ही वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, SpaceX के संस्थापक एलन मस्क और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को मस्ती करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा गगनचुंबी इमारतें, भीड़ से भरे बाजार, क्लब, समुद्र तट को भी दिखाया गया है. कुल मिलाकर इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से परिकल्पना किए हुए नए गाजा की खूबियों को दिखाया गया है. वीडियो में एक इमारत पर ‘ट्रंप गाजा’ का बोर्ड भी लगाया गया है, जो यह संकेत देता है कि गाजा का बॉस कौन होगा.
यह भी पढ़ें: युद्धपोत और 32 लड़ाकू विमान से युद्ध अभ्यास, दक्षिणी चीन सागर में चीन की करतूत से दहल गया ये देश
अमेरिका की सालों पुरानी नीति को किया खारिज
बता दें कि फरवरी महीने की शुरुआत में ही कहा था कि वह युद्ध में तबाह हुए गाजा पट्टी पर कब्जा करेंगे और भविष्य के रास्ते खोलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिक किसी भी देश में जाकर बस सकते हैं. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया था. वहीं, हमास और अरब देशों ने इसकी जमकर आलोचना की थी.
डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव से पूरी दुनिया चौंक गई थी. दरअसल, अमेरिका की पिछली सरकारें फिलिस्तीनी राज्य का समर्थन करती हुई नजर आई है. अब उन्होंने अमेरिका की सालों पुरानी नीति को खारिज करते हुए खुद ही युद्ध के बाद बर्बाद हुए इलाके पर कब्जा करने का प्रस्ताव दे दिया. वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे सही बताते हुए कहा है कि मुख्य चुनौती एक ऐसा देश ढूंढना है जो गाजावासियों की मेजबानी कर सके. ऐसे में उन्होंने सुझाव दिया था कि सऊदी अरब में एक फिलिस्तीनी राज्य का गठन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के फैसलों से उड़ी जेलेंस्की की नींद, क्या अब बिना अमेरिका के रूस से युद्ध लड़ेगा यूक्रेन?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram