Maharashtra Politics: शिवसेना-UBT गुट के मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की गई है.
Maharashtra Politics: इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में भारी उलट-फेर देखने को मिल रहा है. शिवसेना-UBT गुट के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. वहीं, शरद पवार की पार्टी NCP यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की है.
इन सब के बीच शिवसेना-UBT गुट के मुखपत्र सामना में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की गई है. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री और शिवसेना-शिंदे गुट के मुखिया एकनाथ शिंदे पर करारा हमला बोला गया है.
मुखपत्र में CM देवेंद्र फडणवीस को बधाई
शिवसेना-UBT गुट के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि आप मुझे उन लोगों के नाम बता दीजिए, जो पैसे चुरा रहे हैं, मैं उन्हें एक-एक कर पकड़ लूंगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रधानमंत्री मोदी को एकनाथ शिंदे और उनके फिक्सरों के नाम बताने में कोई समस्या नहीं है.
मुखपत्र में आगे लिखा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ने इस फसल को काटने का फैसला किया है. इसके लिए उन्हें बधाई, क्योंकि उन्होंने जो काम किया है, वह आसान नहीं है. सामना में इसका कारण बताते हुए लिखा कि क्योंकि दाढ़ी वाला कह रहा है कि मुझे हल्के में मत लो, इसलिए यह काम आसान नहीं है. साथ ही लिखा कि देवेंद्र फडणवीस ने शासन को अनुशासन लाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार मजबूरी या जरूरी! नीतीश के साथ BJP ने क्यों दिखाई ताकत?
शिवसेना-UBT गुट के मुखपत्र की बड़ी बातें
- विधायकों, सांसदों, नगरसेवकों और असली शिवसेना पदाधिकारियों को खरीदने के लिए सड़क, ठेकेदारों, MMRDA, MSRDC, MHADA, SRA और शहरी विकास विभाग को लूटकर इकट्ठा किया गया.
- कई लोगों ने लूटे गए धन को अपनी जेब में डालने के लिए पार्टियां बदल ली.
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में प्रदूषण पैदा करने वाले सभी सीवरों को साफ करने का निर्णय लिया है.
- अवैध निविदाओं, फर्जी काम, कमीशन, प्लॉट घोटाले और आवास निर्माण में दलाली से पैसे इकट्ठा किया गया.
- 500 करोड़ का टेंडर बढ़ाकर 3,000 करोड़ कर दिया गया
- देवेंद्र फडणवीस ने इसकी शुरुआत कर दी है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर एकनाथ शिंदे और उनके लोग सदमे में चले जाएं.
- मंत्रियों से PA और OSD नियुक्त करने की शक्तियां छीन ली. मंत्रियों की ओर से PA और OSD के रूप में 16 लोगों के नामों को मुख्यमंत्री ने सीधे खारिज कर दिया.
- यह 16 लोग दलाली और फिक्सिंग में लिप्त थे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन सभी फिक्सरों के नामों को इन्कार किया.
- अब यह बात सामने आई है कि इन 16 में से 12 फिक्सरों का सुझाव एकनाथ शिंदे समूह के मंत्रियों ने दिया था.
- एकनाथ शिंदे के शासनकाल में मंत्रालय दलालों और फिक्सरों का अड्डा बन गया था.
- एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के सख्त अनुशासन की शिकायत करने के लिए सुबह 4 बजे पुणे में अमित शाह से मुलाकात की
- एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से कहा कि देवेंद्र फडणवीस हमारे पेट पर मार रहे हैं और अगर विधायकों और सांसदों का पेट खाली रहेगा, तो आपकी पार्टी नहीं बचेगी.
महाराष्ट्र की सियासत में खींचतान की खबरें
गौरतलब है कि इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा था कि पिछले साल हुए चुनाव के बाद और सरकार के गठन तक कोई मतभेद नहीं है. अब सियासी खींचतान की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कई मौकों पर खुलेआम कहा है कि मुझे हल्के में मत लो. जिन लोगों ने मुझे हल्के में लिया, उनका तांगा पलटी कर दिया.
हालांकि, एकनाथ शिंदे ने बार-बार यह भी कहा है कि उनका बयान उद्धव ठाकरे को जवाब देने के लिए है. फिर भी महाराष्ट्र के सियासी जानकारों की मानें तो यह देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच कोल्ड वॉर की स्थिति है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की तरह ही मेडिकल सेल का गठन कर दिया.
साथ ही दावा किया गया कि एकनाथ शिंदे की ओर से शुरू की गई कई योजनाओं को फंड भी नहीं मिल रहा है. वहीं, गृह विभाग ने महाराष्ट्र में VIP सुरक्षा की समीक्षा के बाद शिवसेना शिंदे गुट, BJP और NCP-अजीत गुट के विधायकों की Y श्रेणी की सुरक्षा भी हटा दी थी. ऐसे में माना जा रहा है दोनों के बीच सब ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा, दावे-खंडन के बीच क्या कहती है AAP मुखिया की चुप्पी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram