राजौरी जिले में बुधवार को सेना के वाहन पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हमला सुंदरबनी सेक्टर के मल्ला में हुआ.
JAMMU: राजौरी जिले में बुधवार को सेना के वाहन पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हमला सुंदरबनी सेक्टर के मल्ला में हुआ.बताया जाता है कि इलाके से सेना का वाहन गुजर रहा था. इस दौरान जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलियां बरसा दी. सेना का काफिला सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव से गुजर रहा था, तभी कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जाता है कि यह इलाका आतंकवादियों के लिए काफी मुफीद है. घने जंगल वाला इलाका होने की वजह से आतंकी इसी रास्ते से भारत में घुसपैठ का प्रयास करते हैं. सेना के वाहन पर गोली चलते ही सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी फायरिंग होते ही आतंकी घने जंगलों के बीच से भाग गए. सेना के जवानों ने पूरे इलाको को घेर लिया है. आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है.सेना ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पठानकोट में BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया