4 March 2024
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है । पहली सूची के जारी होते ही राजनीति में उथल पुथल देखने को मिल रही है । सबसे पहले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और अब यूपी की बाराबंकी लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है । बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है । उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है ।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
दरअसल उपेंद्र सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें विदेशी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वो नजर आ रहे हैं । वीडियो सामने आने के बाद सांसद की तरफ से ये कहा गया कि ये फर्जी वीडियो है । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से एडिट कर इसे बनाया गया है । उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है । ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब तक वो निर्दोष साबित नहीं हो जाते सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे ।
एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि….
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”