Home Entertainment 10 Expensive Celebrity Divorces: बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक, पहले नंबर पर है ये एक्टर; जान उड़ जाएंगे आपके होश

10 Expensive Celebrity Divorces: बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक, पहले नंबर पर है ये एक्टर; जान उड़ जाएंगे आपके होश

by Live Times
0 comment
10 Most Expensive Celebrity Divorces: बॉलीवुड में जितनी जल्दी शादियां होती हैं उतनी जल्दी टूट भी जाती हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं सबसे महंगे सेलिब्रिटी तलाक के बारे में.

10 Most Expensive Celebrity Divorces: बॉलीवुड में जितनी जल्दी शादियां होती हैं उतनी ही जल्दी टूट भी जाती है. ऐसे में आइए जानतें हैं सबसे महंगे सेलिब्रिटी तलाक के बारे में.

10 Most Expensive Celebrity Divorces: बॉलीवुड में अक्सर ग्रैंड शादियों की चर्चा बनी रहती है. फिल्मी सितारे अपनी शादी को ग्रैंड बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं, उसी तरह इनके डिवोर्स भी काफी खर्चीले और बड़े होते हैं. ऐसे ही कुछ फिल्मी सितारों के डिवोर्स तो इतने महंगे रहे हैं कि उनकी चर्चा सालों बाद भी होती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन के तलाक की चर्चा अक्सर होती है. उनका तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में से एक है. यहां बता दें कि दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. हालांकि, साल 2013 में कपल ने तलाक ले लिया था. कहते हैं कि सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी, जिसमें ऋतिक रोशन ने 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए थे.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

करिश्मा कपूर ने 11 साल की शादी के बाद साल 2016 में तलाक लिया था. तलाक के दौरान करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था. इसके तहत बिजनेसमैन संजय हर महीने करिश्मा को 10 लाख रुपयों का भुगतान करते हैं. ये पैसे उनके दोनों बच्चों की परवरिश में खर्च किए जाते हैं.

फरहान अख्तर और अधुना भबानी

फरहान और अधुना के तलाक की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था, क्योंकि कपल ने शादी के 16 सालों बाद अलग होने का फैसला किया था. हैरानी वाली बात ये है कि इससे पहले न तो फरहान और न ही अधुना का कोई अफेयर चर्चा में रहा था. तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की. इसके अलावा फरहान अपनी बेटी की देखभाल के लिए हर महीने मोटी रकम देते हैं.

सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा. 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था ‘तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके हैं. साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं.

संजय दत्त और रिया पिल्लई

रिया पिल्लई, संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं. संजय रिया से बहुत प्यार करते थे और तलाक के काफी समय बाद तक रिया के सभी खर्चे उठाते रहे. मुआवजे के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रुपये दिए इसका आधिकारिक तौर पर खुलासा तो नहीं हुआ था लेकिन खबरों की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपये अदा किए थे. साथ ही महंगी कार भी दी थी.

आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रानी मुखर्जी के पति आदित्य ने अपनी पहली पत्नी पायल से तलाक से लेने के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम अदा की थी. इसी के साथ आदित्य का तलाक भी देश के सबसे महंगे और विवादित तलाकों में से एक बन गया.

आमिर खान और रीना दत्ता

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में कपल ने तलाक ले लिया. आमिर को ये तलाक काफी भारी पड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे.

अरबाज खान और मलाइका अरोरा

बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स की गिनती में शामिल रहे अरबाज और मलाइका का तलाक भी काफी चौंकाने वाला था. हालांकि, इनके तलाक की एलिमनी का भी कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया था. लेकिन खबरों की मानें तो मलाइका ने मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रुपयों की मांग की थी.

हनी सिंह और शालिनी तलवार

पंजाबी रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने साल 2011 में अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर शालिनी तलवार से शादी की थी. शादी के करीब 13 साल बाद लंबे कानूनी विवाद के बाद नवंबर 2023 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए. शालिनी ने हनी सिंह और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा (शारीरिक, मानसिक, यौन और वित्तीय) का आरोप लगाया और कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा था. इसके बाद उन्होंने आरोपों को वापस ले लिया और तलाक के लिए 1 करोड़ रुपये के समझौते पर सहमत हो गईं.

प्रभुदेवा और रामलता

प्रभुदेवा ने साल 2011 में रमलता से तलाक लिया. उन्होंने एलिमनी के तौर पर नगद तो मात्र 1 लाख रुपये दिए. लेकिन उसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी उन्हें दी. इसी के चलते ये बॉलीवुड का काफी महंगा तलाक बन गया.

यह भी पढ़ें : इस तारीख को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘दिल तो पागल…

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00