Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: कई दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, अब इन अफवाहों पर गोविंदा ने चुप्पी तोड़ी है.
26 February, 2025
Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाह काफी दिनों से सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों अपनी 37 साल की शादी को खत्म कर रहे हैं. हालांकि, अब इन अफवाहों पर हीरो नंबर 1 ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में ईटाइम्स के साथ बातचीत में गोविंदा ने कहा- सिर्फ बिजनेस के बारे में बातचीत चल रही है. मैं अपनी फिल्में शुरू करने के प्रोसेस में हूं. वहीं, पिछले महीने सुनीता आहूजा ने एक पोडकास्ट में खुलासा किया था कि वो और गोविंदा अलग रह रहे हैं. हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है. फ्लैट में मैं और हमारे बच्चे रहते हैं. गोविंदा को मीटिंग्स में देर हो जाती है. उन्हें बातचीत करना पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करके बाते करता है. मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं. हम कम बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Mahashivratri पर क्रिएट करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा लुक, आपकी सादगी पर फिदा हो जाएंगे सब
गोविंदा के लिंकअप पर की बात
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपने इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा- “दिल पर पत्थर रखना पड़ता है क्योंकि कभी किसी के साथ लिंक अप तो कभी किसी के साथ. मगर वो (गोविंदा) बिना रुके काम करता रहता था. उसके पास अफेयर करने का समय ही नहीं था. सुनीता ने ये भी बताया कि पहले वो असुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब चिंता करती हैं. उनका कहना है कि अब गोविंदा के पास काम नहीं है, तो मुझे डर है कि कहीं उनका अफेयर ना हो जाए.
यह भी पढ़ेंः विश्वासघात की बली चढ़े Chhaava, जानें कौन थे कान्होजी और गनोजी जिनकी वजह से औरंगजेब की गिरफ्त में आए संभाजी महाराज ?