Bihar News: बिहार में विधानमंडल के बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कोटे में 5 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं.
Bihar News: बिहार विधानसभा में विधानमंडल के बजट सत्र के शुरुआत के साथ ही नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो चुनावी साल को देखते हुए अब जल्द ही बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कोटे में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. वहीं इस बार कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में संभावना है कि 28 फरवरी के पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.
चुनाव के चलते तैयारियां तेज
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए NDA और महागठबंधन दोनों ओर से तैयारी तेज हो गई हैं. बिहार में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं का दौरा हो रहा है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पिछले 2 दिनों से बिहार में हैं. इस दौरान जेपी नड्डा ने BJP के नेताओं संग महत्वपूर्ण बैठक की. वहीं बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि इन बैठकों के बाद ही बिहार में कैबिनेट विस्तार की खबर पर मुहर लगती दिख रही है.
दिलीप जयसवाल छोड़ सकते हैं पद
यहां बता दें प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जयसवाल कैबिनेट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह कोई नया चेहरा शामिल हो सकता है. फिलहाल 30 सदस्यों वाले बिहार मंत्रिमंडल में BJP कोटे से 2 डिप्टी सीएम समेत 15 मंत्री हैं. इस लिहाज से BJP में कुल 5 नए चेहरे दस्तक दें सकते हैं. सूत्रों की मानें तो बिहार BJP नेतृत्व ने अपनी तरफ से नए चेहरों के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है. केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीतीश कुमार के पास लिस्ट भेजी जाएगी.
हर वर्ग को साधने की कोशिश
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जातीय समीकरण को ध्यान में रखा जा रहा है. हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए नेताओं को कैबिनेट में एडजस्ट करने की कोशिश की जा रही है. इसके पहले भी कैबिनेट विस्तार को लेकर पहल हुई थी, लेकिन अब तक विस्तार नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरी तरफ कैबिनेट विस्तार में JDU से कोई चेहरा शामिल होगा या नहीं, इसका आखिरी फैसला नीतीश कुमार लेंगे.
यह भी पढ़ें :क्या है गोल्ड कार्ड जिसके लिए देने होंगे 5 मिलियन डॉलर, ट्रंप ने किया बड़ा एलान; जानें पूरी डिटेल