Congress MP Shashi Tharoor Angry: पहले शशि थरूर ने कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, लेकिन पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद हैं.
Congress MP Shashi Tharoor Angry: कांग्रेस सांसद और पार्टी के कार्यसमिति के सदस्य शशि थरूर अपनी नाराजगी की खबरों के बीच हर रोज कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, लेकिन पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद हैं. अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक तस्वीर शेयर कर फिर से सस्पेंस बढ़ा दिया है.
मलयालम पॉडकास्ट में दिखाए थे बगावती तेवर
तिरुवनंतपुरम से 4 बार के सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को अपने X हैंडल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई FTA वार्ता फिर से शुरू हो गई है. यह बहुत स्वागत योग्य है.
इससे पहले उन्होंने एक मलयालम पॉडकास्ट में बगावती तेवर दिखाते हुए कहा था कि मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, लेकिन पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है. ऐसे में मेरे पास भी विकल्प मौजूद हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने उन्होंने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि भले ही हमारे विचारों में अंतर हो, लेकिन मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने केरल में LDF यानि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार की नीतियों की प्रशंसा की थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर पार्टी की आधिकारिक रुख से हटकर तारीफ करते नजर आए थे. इसके बाद से ही दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. बता दें कि इन नाराजगी की खबरों के बीच दावा किया जा रहा है कि पार्टी में हाशिए पर जाने के बाद वह पाला बदल भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Congress: ‘मेरे पास भी विकल्प मौजूद’, क्या शशि थरूर के बगावती सुर के आगे घुटने टेकेगी कांग्रेस?
अलग है कि शशि थरूर और BJP की विचारधारा
कहते हैं न कि सियासत में कई बार जो दिखता है, वह होता नहीं और जो कहा जाता है, असल में उसके कुछ उलट ही होता है. ऐसे में राहुल गांधी से तवज्जो न मिलने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. सियासी जानकारों की मानें, तो पाला बदलने के बाद शशि थरूर के पास सबसे बड़ा विकल्प LEFT ही है. अगर शशि थरूर LEFT में शामिल होते हैं, तो यह LEFT के लिए सबसे बड़ी जीत होगी.
हाल में उन्होंने केरल की LEFT सरकार की जमकर तारीफ भी की थी, जिसपर उनको नसीहत भी मिल चुकी है. ऐसे में वह LEFT के साथ जाते हैं, तो LEFT का जनाधार और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा. गौरतलब है कि शशि थरूर शहरी वोटरों के बीच में ज्यादा लोकप्रिय हैं.
दूसरी ओर केरल समेत दक्षिण भारत के राज्यों में अपना विस्तार कर रही है. सत्ता पाने के लिए दशकों से संघर्ष कर रही पार्टी को अगर शशि थरूर का साथ मिल जाए, तो यह किसी वरदान से कम नहीं होगा. हालांकि, शशि थरूर की विचारधारा BJP के हिंदुत्व वाले विचार धारा से कोसों दूर है. फिर भी एक समय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंता बिस्वा सरमा, आरपीएन सिंह, जितेन प्रसाद जैसे नेता भी कांग्रेस के सबसे वफादार थे, लेकिन BJP थामते ही उन्होंने अपनी विचारधारा को BJP से मैच कर लिया. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शशि थरूर क्या फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या शशि थरूर को Congress में किया गया साइडलाइन, क्यों राहुल गांधी ने अपनाया कड़ा रुख?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram