Chhaava Box Office Collection Day 11: छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11वें दिन काफी कम रहा.
25 February, 2025
Chhaava Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके अलावा ‘छावा’ 8वें दिन टिकट काउंटर पर 300 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर चुकी थी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच और मंडे ब्लूज़ की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबरों में गिरावट नजर आई. इसके बावजूद विक्की कौशल की फिल्म अपनी रिलीज के 11 दिनों के अंदर भारत में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की तैयारी कर रही है.
छावा की कमाई
छावा ने अपने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे शुक्रवार को फिल्म का कलकेशन 23.5 करोड़ रहा. दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया और छावा ने 44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. वहीं, दूसरे रविवार को 40 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा. बीते सोमवार को संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई की.
यह भी पढ़ेंः विश्वासघात की बली चढ़े Chhaava, जानें कौन थे कान्होजी और गनोजी जिनकी वजह से औरंगजेब की गिरफ्त में आए संभाजी महाराज ?
बॉक्स ऑफिस पर छावा का तूफान
11वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का कुल कलेक्शन लगभग 345.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. आपको बता दें कि विक्की कौशल की ये फिल्म अब भारत में सबसे जल्दी 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. विक्की कौशल के अलावा संभाजी महाराज की बायोपिक में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और संतोष जुवेकर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ‘छावा’ 14 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
नहीं जमी मेरे हस्बैंड की बीवी
इस बीच, 21 फरवरी को रिलीज हुई ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 4 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त होती नजर आ रही है. अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म अब तक भारत में सिर्फ 5 करोड़ रुपये के आस-पास ही कमाई कर पाई है.
यह भी पढ़ेंः Chhaava के बाद भी नहीं रुकेगी Pushpa की ‘श्रीवल्ली’, अब इन 5 फिल्मों में जारी रहेगा Rashmika Mandanna का जलवा