शादी के हर फंक्शन में ये Pakistani Suit दे सकते हैं परफेक्ट लुक.

ज्यादातर पाकिस्तानी सूट लूज फिटिंग के होते हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत भी यही होती है. इस तरह के सूट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देते हैं.

लूज फिटिंग

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मानी की तरह आप भी अपने एथनिक कलेक्शन में शॉर्ट कुर्ता पाकिस्तानी सूट सेट को शामिल करें. ऐसा एम्ब्रॉयडरी सूट आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगा.

शॉर्ट कुर्ता सेट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश खान प्लाजो सूट सेट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन छोटे-मोटे फंक्शन के लिए इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

प्लाजो सेट

फ्लोर लेंथ अनारकली सूट हर ओकेजन पर पहनने के लिए बेस्ट रहते हैं. अगर आप साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहतीं तो इस तरह के अनारकली सूट के साथ परफेक्ट लुक हासिल कर सकती हैं.

अनारकली सूट

रेशमी कढ़ाई वाला ये खूबसूरत वेलवेट सूट आपको जरूर पसंद आएगा. इस तरह का सूट सेट आपको किसी भी खास दिन पर सबसे खूबसूरत दिखाने के लिए काफी है. आप भी कुछ इस तरह अपना लुक स्टाइल कर सकती हैं.

वेलवेट सूट

पाकिस्तानी ब्राइडल सूट भी भारत में खूब ट्रेंड करते हैं. कई लड़कियों को शादी के दिन साड़ी या लहंगा पहनने का मन नहीं होता. ऐसे में आप इस तरह का हैवी शरारा सूट सेट पहन सकती हैं.

ब्राइडल सूट