Home Sports ODI में विराट कोहली की टॉप-5 पारियां, जिनको देखकर आज भी हैरान हो जाते हैं क्रिकेट फैन्स

ODI में विराट कोहली की टॉप-5 पारियां, जिनको देखकर आज भी हैरान हो जाते हैं क्रिकेट फैन्स

by Sachin Kumar
0 comment
Virat Kohli Top-5 Century Innings

Introduction 

Virat Kohli Top-5 Century Innings : पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 51वां शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में सुनहरे अक्षरों में नाम दर्ज कर लिया है. इससे पहले विश्व कप 2023 में ‘रन मशीन’ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50वां शतक जड़कर एकदिवसीय फॉर्मेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 49 शतक वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं, कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 51वां शतक जड़ दिया है और इस रिकॉर्ड को अब कौन तोड़ेगा? इसका कई सालों तक का इंतजार करना पड़ेगा. मास्टर ब्लास्टर ने 49 शतक लगाने के लिए 463 मुकाबले खेले थे जबकि उनका रिकॉर्ड कोहली ने 279वीं पारी में तोड़ दिया था. वहीं, रन मशीन अभी से ही 52वां शतक का सपना देखने लगे हैं. विराट कोहली की खास बात यह है कि उनके अंदर रनों की भूख इतनी है कि जब वह किसी महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो खुद से ही अपना एक नया टारगेट तय लेते हैं और उसके हिसाब से अपने बल्लेबाजी को आयाम देने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 123 टेस्ट मुकाबलों में 30 शतकीय पारी खेली है जबकि उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक जड़ा है. खैर, हम आपको रन मशीन के उन रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने सबसे लंबी शतकीय पारी खेली. इन पारियों में कोहली ने सबसे लंबी पारी पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में साल 2012 में 183 रनों की खेली थी और इस पूरे मुकाबले में सभी निगाहें उन्हीं पर टिकी थी कि वह आउट हो गए तो मैच हाथ चला जाएगा लेकिन उनकी तरफ से शानदार पारी खेलने की वजह से ही भारतीय टीम को जीत दहलीज पर पहुंची थी और कोहली ने इस मुकाबले में अभी तक का एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाया है. इसी कड़ी में उनकी सभी पारियों के बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें…

Table Of content

  • कोहली की ‘विराट’ पारी
  • श्रीलंका को जमकर धोया
  • 160 रनों से SA को हिलाया
  • शतकीय पारी के बाद मैच हुआ टाई
  • कीवी के खिलाफ कोहली का कमाल

कोहली की ‘विराट’ पारी

विराट कोहली एशिया कप में चार बार अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 143 गेंदों में ताबड़तोड़ 183 रनों की पारी खेली थी. कोहली की जब इतनी विराट पारी आई तो उस वक्त कोई भी भारतीय बल्लेबाज की पाक के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना रहा था लेकिन जब कोहली बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर उतरे तो उन्होंने गेंदाबाजों के छक्के छुड़ा दिए और बाउंड्री की मैदान पर बारिश कर दी. उन्होंने इस मुकाबले में 23 बाउंड्री लगाई और उस दौरान रोहित-सचिन की अर्धशतक पारी की कहीं भी चर्चा नहीं थी चारों तरफ विराट कोहली की 183 रनों की पारी खबरें चल रही थीं.

Virat Kohli Top-5 Century Innings

यह भी पढ़ें- कौन हैं हिमांशु सांगवान? जिसने विराट कोहली के मैदान पर छुड़ाए छक्के! कभी MS धोनी की तरह थे TC

श्रीलंका को जमकर धोया

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी 166 पारी खेली थी. रन मशीन ने यह 110 गेंदों में 13 चौके 4 छक्कों की मदद से पूरे कर लिए थे. वहीं, कोहली ने अंतिम 25 गेंदों में 66 रन बोर्ड पर लगा दिए थे और उन्होंने ऐसा कोई श्रीलंकाई गेंदबाज नहीं थी जिसको मैदान पर जमकर नहीं दौड़ा था. दूसरी तरफ इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी खेलने उतरी थी और इस दौरान कोहली ने अपने करियर की दूसरी सर्वेश्रेष्ठ पारी खेली थी. रन मशीन की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को 391 रनों का लक्ष्य दिया था. इस पारी के बदौलत वह एक बार अपने रंग में लौटने शुरू हो गए थे क्योंकि उन्होंने इससे पहले 113 रनों की पारी खेली थी और इन रनों की मदद से वह रनों के मामलों में छठे स्थान पर आ गए थे. बता दें कि विराट कोहली का श्रीलंकाई टीम से एक खास संबंध रहा है. उन्होंने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और खास बात यह है कि रन मशीन ने अपना पहला अर्धशतक भी श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था. कोहली यही नहीं रूके उन्होंने पहला शतक भी इसी टीम के खिलाफ जड़ा था.

160 रनों से SA को हिलाया

रन मशीन ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में अपने करियर की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 160 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. बता दें कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर ने 2003 में नामीबिया में 152 रनों की पारी खेली थी. वहीं, विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के भी लगाए थे. इस दौरान टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. तीसरी सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान कोहली ने अफ्रीकी गेंदबाजों को मैदान पर जमकर दौड़ाया था. दूसरी तरफ विदेशी धरती पर कप्तान के रूप में कपिल देव के बाद 160 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking में ऋषभ पंत को मिला फायदा तो विराट कोहली को लगा झटका; जानें किसको कहां मिली जगह

शतकीय पारी के बाद मैच हुआ टाई

साल 2018 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 गेंदों में 157 रनों की शानदारी पारी खेली थी और इसकी बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 321 का स्कोर खड़ा कर पाया था. उस वक्त लगा कि टीम इंडिया मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी लेकिन वेस्टइंडीज ने सारा मूड खराब कर दिया. भारतीय टीम की तरफ से दिए लक्ष्य का पीछे करने उतरी WI ने भी 50 ओवर में 321 रन बोर्ड पर लगा दिए जिसकी वजह से मैच टाई हो गया. हालांकि, कोहली ने इस मुकाबले में अपना 37वां शतक पूरा किया और अपने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरॉन हेतमायर ने 64 गेंदों में ताबड़तोड़ 94 रनों की पारी खेली और लगने लगा कि WI इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी लेकिन हेतमायर आउट होने के बाद पूरी टीम तिनके की तरह बिखरती चली गई.

Virat Kohli Top-5 Century Innings

यह भी पढ़ें- IPL को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा संकेत, RCB के साथ करना चाहते हैं यह काम!

कीवी के खिलाफ कोहली का कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में विराट कोहली ने धमाकेदार 154 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने के लिए यह शतकीय पारी कई मायनों में खास रही और वह मोहाली के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. साथ ही इस मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इससे पहले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी. वहीं, विराट कोहली की शतकीय पारी और महेन्द्र सिंह धोनी की तरफ से 80 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 10 गेंद शेष रहते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया था. उस दौरान कोहली और धोनी के बीच करीब 157 रनों की साझेदारी हो गई थी. वहीं, इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली उस वक्त शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए थे और उन्होंने शतकों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज देश में एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Virat Kohli Top-5 Century Innings

यह भी पढ़ें-शिखर धवन के संन्यास के बाद विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, कहा- आपकी मुस्कान की कमी खलेगी

Conclusion

सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली आज दुनिया में एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 279 पारियों में करके दिखाया था और खास बात यह है कि उन्होंने अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है जिससे पता चलता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में और शतक लगा सकते हैं. रन मशीन के रूप में पहचान बनाने वाले कोहली के वर्तमान में 51 शतक हैं और वह मास्टर ब्लास्टर के नामुकिन रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा दो शतक ज्यादा लगा चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया में अपना स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज कर वाले कोहली के अंदर भी रन की भूख उसी तरह ही जब उन्होंने साल 2008 में पहली बार अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेला था. विराट कोहली अभी तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के साथ बतौर कैप्टन भी सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेल चुके हैं. उन्होंने भारत में ही नहीं विदेशी धरती पर भी शतक ठोके हैं.

इसके अलावा उन्होंने कई ऐसी शतकीय पारियां खेली हैं जब मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए एक चमत्कार के जैसा था. साल 2012 में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिरकरत्ने दिलशान ने नाबाद 169 और कुमार संगकारा 105 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब उसको 40 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त करना था. लेकिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की वजह से इस असंभव जीत को संभव बना दिया गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने की और वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए. इसके बाद कोहली ने मैच जीताने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया और शुरुआती से ही तूफानी अंदाज मैदान में दिखाना शुरू कर दिया. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, नुवान कुलासेकरा, फरवीज महारूफ, एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजों ने मैदान पर कोहली को काफी आउट करने कोशिश की लेकिन बल्लेबाज ने किसी अपने आगे नहीं चलने दी और 86 गेंदों में नाबाद 133 रनों की तूफानी पारी खेली ठोक दी. इस पारी में रन मशीन ने 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए. गौतम गंभीर ने इस मुकाबले में 63 रनों की पारी खेली और कोहली के साथ 120 रनों की साझेदारी की. वहीं, रन मशीन की इस तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 36.4 ओवरों में 321 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00