Home RegionalBihar नीतीश नाम केवलम्! ‘सुशासन बाबू’ क्यों बने PM के लाडले, क्या CM के पास आ गई है दैवीय शक्ति?

नीतीश नाम केवलम्! ‘सुशासन बाबू’ क्यों बने PM के लाडले, क्या CM के पास आ गई है दैवीय शक्ति?

by Divyansh Sharma
0 comment
Bihar Politics, Nitish kumar, JDU, BJP, NDA, Bihar Election, Dilip Jaiswal, Narendra Modi,

Bihar Politics: पहले BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि उनके अंदर दैवीय शक्ति आ चुकी है. अब पीएम ने नीतीश कुमार की तारीफ की.

Bihar Politics: बिहार के विकास के लिए समर्पित हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री.
लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर कोई दैवीय शक्ति आ गई है. कुछ तो है- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, BJP.

कुछ दिनों पहले बिहार BJP यानि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि उनके अंदर दैवीय शक्ति आ चुकी है. अब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार की खुले मंच से तारीफ कर दी है. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि क्या बिहार की सत्ता में रहना है, तो नीतीश नाम ही जपना है. अब इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का भी बड़ा बयान सामने आया है.

नीतीश बाबु ने भी किया एलान

दरअसल, 21 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना स्थित JDU प्रदेश कार्यालय पर NDA यानि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता की गई थी. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर दैवीय शक्ति आ गई है.

कुछ तो है. एकाएक उनके अंदर दैविक शक्ति आई है कि पूरे देश में इस तरह जो विकास की प्रगति की स्पीड है, वह मैंने नहीं देखी. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कर रहे हैं, जिसमें वह तेजी गति से काम कर रहे हैं. यह दैवीय शक्ति वाले ही लोग कर सकते हैं. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें लाडला मुख्यमंत्री बता दिया है.

वहीं, नीतीश बाबु ने भी खुले मंच से साफ कर दिया कि वह अब इधर-उधर नहीं होंगे. लाडला मुख्यमंत्री वाले बयान पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी के ‘लाडले’ मुख्यमंत्री बने नीतीश, जानें बिहार में क्या सियासी संदेश दे गए प्रधानमंत्री

NDA ने रखा 225 का लक्ष्य

निशांत कुमार ने कहा कि गठबंधन है, तो बोलेंगे ही. यह अच्छा है. हमारे पिता जी ने विकास किया है. NDA और JDU भी घोषित करें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने. बता दें BJP कभी भी बिहार में अपने दम पर सत्ता नहीं बना पाई है. जितने भी समय BJP बिहार की सत्ता में रही, वह JDU के सहारे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही रही है. इस बात के गवाह खुद पिछले चुनाव के यह आंकड़े हैं.

यह भी पढ़ें:

साल 2020 का चुनाव

BJP74
JDU43
HAM    4
VIP4
कुल NDA125
RJD 75
कांग्रेस19
भाकपा (माले)12
भाकपा2
माकपा2
कुल महागठबंधन110
अन्य8

साल 2015 का चुनाव

RJD 80
JDU71
कांग्रेस27
कुल महागठबंधन178
BJP 53
LJP2
रालोसपा2
HAM    1
कुल NDA58
अन्य 7

साल 2010 का चुनाव

BJP91
JDU115
कुल NDA166
RJD22
LJP3
कांग्रेस 4
कुल महागठबंधन29
अन्य8

साल 2005 का चुनाव

BJP 55
JDU 88
कुल NDA143
कांग्रेस9
RJD54
राकांपा1
माकपा1
कुल UPA65
LJP10
भाकपा3
एआइएफबी0
कुल LJP लेफ्ट13
अन्य20

इस बार के चुनाव में NDA की ओर से 243 सीटों में से 225 का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में नीतीश कुमार का साथ BJP के लिए बेहद जरूरी है. बिहार के सियासी जानकारों की मानें तो JDU के कोर वोटर में कुर्मी-कोइरी और अति पिछड़े वर्ग के मतदाता शमिल हैं. जातिगत सर्वे के मुताबिक राज्य में अति पिछड़ों की आबादी 36 फीसदी है, जो सबसे ज्यादा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्मी-कोइरी और अति पिछड़ा वाले सियासी फ्रेम में बिल्कुल फिट बैठते हैं.

बिहार में किसकी कितनी आबादी?

वर्गआंकड़े(प्रतिशत में) 
अति पिछड़ा36.01%
पिछड़ा27.12%
अनुसूचित जाति19.65%
अनुसूचित जनजाति1.06%
सामान्य15.52%

बिहार में किस जाति की कितनी आबादी?

जातिआबादी (प्रतिशत में) 
यादव14.26
रविदास5.2
कोइरी4.2
ब्राह्मण3.65
राजपूत3.45
मुसहर3.08
भूमिहार2.86
कुर्मी2.8
मल्लाह2.6
बनिया2.31
कायस्थ0.6

यह भी पढ़ें: कौन होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्या दक्षिण भारत को साधने पर फोकस करेगी पार्टी?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00