Maha Shivratri 2025 Date: इस साल महाशिवरात्रि के तारिखों को लेकर भक्तों में कन्फ्यूजन देखा जा रहा है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम महाशिवरात्रि की सही तारीख और पूजा मुहूर्त के बारे में बात करने वाले हैं.
Maha Shivratri 2025 Date: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है. यह त्योहार देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इस शुभ अवसर पर भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. साथ ही सुख संपत्ति में भी वृद्धि होती है. महाशिवरात्रि की तिथि यानी सही डेट को लेकर श्रद्धालुओं के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है. कब है महाशिवरात्रि 26 फरवरी या 27 को? इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं कि आखिर कब मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का ये त्योहार.
कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि 2025?
यहां बता दें कि महाशिवरात्रि का व्रत इस बार बुधवार 26 फरवरी को रखा जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 25 फरवरी को आधी रात से ही फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी.
महाशिवरात्रि के लिए पूजा मुहूर्त
26 फरवरी को जब चतुर्दशी तिथि लग जाएगी तब से आप महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं. महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त देर रात 12:09 से 12:59 तक है. महाशिवरात्रि पर राहुकाल दोपहर में 12 बजकर 34 मिनट से दोपहर 02:00 बजे तक है. इस समय में कालसर्प दोष के लिए पूजा की जाती है.
महाशिवरात्रि 2025 पूजा विधि
महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करें और फिर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और साथ ही वस्त्र का दान करें. महाशिवरात्रि पर सुहागन महिलाओं को श्रृंगार का सारा सामान माता पार्वती को जरूर अर्पित करना चाहिए. साथ ही इस दिन महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा जरूर अर्पित करें. साथ ही इस दिन पूरे शिव परिवार को यानी भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, भगवान शिव, माता पार्वती और नंदी महाराज को भी वस्त्र जरूर अर्पित करें.
यह भी पढ़ें: 7 Things to avoid on Shivratri: कब मनाया जाएगा शिवरात्रि का पर्व? भूलकर भी न करें ये काम; भगवान शिव हो जाएंगे नाराज