Home Latest South Africa के खिलाफ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे घातक! दोनों टीमें रखना चाहेंगी जीत की लय बरकरार

South Africa के खिलाफ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे घातक! दोनों टीमें रखना चाहेंगी जीत की लय बरकरार

by Sachin Kumar
0 comment
ICC Champion Trophy 2025 South Africa vs Australia Match

ICC Champion Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक छह मुकाबले हो गए हैं और इसको देखते हुए प्रत्येक टीम अपना एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

ICC Champion Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच जारी है और सभी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर दिखा रही है. छह मुकाबले होने के बाद सेमीफाइनल में दो टीमों के जगह बनाने का रास्ता साफ हो गया. वहीं, आज यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है और दोनों ही टीमें अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी जीत दर्ज करेगा उसको सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो जाएगा. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने हाई स्कोरिंग में मैच में इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर 2 प्वाइंट हासिल किए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में जिस स्तर का प्रदर्शन करके दिखाया है उससे साफ लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में जीत इतनी आसान नहीं लगती है. इसी बीच हम उन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके पिच पर टिकने के बाद मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं. अगर अफ्रीकी टीम इनको रोक लेती है तो यह मैच उनके पाले में आने का प्रतिशत बढ़ जाएगा.

एडम जंपा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी टूर्नामेंट में काफी अनुभवहीन दिख रही है लेकिन इसके बाद भी एडम जंपा (Adam Zampa) ने अपना एक स्थान पर बना रखा है. जंपा वर्तमान में काफी अनुभवी स्पिनर के रूप में देखा जाता है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पिनरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर रखा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जंपा बीच के ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट निकालकर देते हैं और कहा जाता है कि वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को उलझा देते हैं. इसी बीच अगर साउथ अफ्रीका जंपा को रोकने में कामयाब हो जाता है तो टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी.

जोश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर जोश इंग्लिस (Josh Inglis) मैदान पर शानदार परफॉर्म में दिख रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. ऐसे में उनके ऊपर पक्ष और विपक्ष ही दोनों ही टीमों की नजर उन पर रहेगी. इंग्लिस के बीते कुछ पारियां देखी जाएं तो वह काफी अच्छी परफॉर्म में नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रनों की बारिश करने वाली लय को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं, कप्तान टेम्बा बावुमा को उनके खिलाफ गेंदबाजी के लिए खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.

ट्रेविस हेड

विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक आसान कैच दे बैठे थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका हेड को हल्के में नहीं लेना चाहेंगा क्योंकि अगर उनका बल्ला चल जाता है तो वह लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. वहीं, अगर हेड अगर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाते हैं तो बाकि बल्लेबाज भी स्कोर बोर्ड को तेज चलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अफ्रीकी टीम को इस तेज बल्लेबाज को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने के लिए खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान के खिलाफ हर जीत सुखद…’ PAK के खिलाफ जीत के बाद जानें क्या-क्या बोले श्रेयस अय्यर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00